ETV Bharat / state

Road Safety World Series Semi Final: इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में बनाई जगह, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराया - कप्तान सचिन तेंदुलकर

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium) में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल मैच ( Road Safety World Series semi final) में इंडिया लीजेंड्स ने जीत दर्ज की है. इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को करारी शिकश्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इरफान पठान ने छक्का मारकर मैच जिताया. नमन ओझा ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 62 बॉल में 90 रन नाबाद बनाए.1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स फाइनल खेलेगी.

इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:08 PM IST

रायपुर: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा नाबाद 90 और फिर इरफान पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 गेंद रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की ओर से नमन ओझा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. नमन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया. ये मैच बुधवार (28 सितंबर) से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच को बीच में रोकना पड़ा और अंपायर्स ने निर्णय लिया कि अब यह रिजर्व डे यानी 29 सितंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बुधवार के अपने स्कोर 136/5 से आगे खेलते हुए गुरुवार को बिना विकेट खोए तीन ओवर में 45 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022: एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक साइंस कॉलेज मैदान में भव्य आयोजन

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि कप्तान सचिन तेंदुलकर 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए. सुरेश रैना भी 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. युवराज सिंह 15 गेंद में 18 रन ही बना सके. बिन्नी और पठान लगातार ओवरों में आउट हुए. इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए आखिरी के दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में इरफान पठान ने तीन छक्के जड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. इरफान ने 12 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार के लिए निर्धारित था. अब 30 सितंबर को यह मैच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच है. फाइनल मैच निर्धारित 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा.

रायपुर: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा नाबाद 90 और फिर इरफान पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 गेंद रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की ओर से नमन ओझा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. नमन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया. ये मैच बुधवार (28 सितंबर) से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच को बीच में रोकना पड़ा और अंपायर्स ने निर्णय लिया कि अब यह रिजर्व डे यानी 29 सितंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बुधवार के अपने स्कोर 136/5 से आगे खेलते हुए गुरुवार को बिना विकेट खोए तीन ओवर में 45 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022: एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक साइंस कॉलेज मैदान में भव्य आयोजन

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि कप्तान सचिन तेंदुलकर 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए. सुरेश रैना भी 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. युवराज सिंह 15 गेंद में 18 रन ही बना सके. बिन्नी और पठान लगातार ओवरों में आउट हुए. इंडिया लीजेंड्स को जीत के लिए आखिरी के दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में इरफान पठान ने तीन छक्के जड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. इरफान ने 12 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार के लिए निर्धारित था. अब 30 सितंबर को यह मैच खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच है. फाइनल मैच निर्धारित 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.