रायपुर : भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच के लिए टिकट्स रायपुर के इंडोर स्टेडियम से बांटे जा रहे हैं. लोग ऑनलाइन पहले टिकट बुक कर रहे हैं. उसके बाद काउंटर से उन्हें टिकट मिल रही है.लेकिन इस टिकट के लिए काफी लंबी कतार देखने को मिली. सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. वहीं काउंटर से टिकट मिलने की गति काफी धीमी थी.
अव्यवस्थाओं के बीच हो रही टिकट बिक्री : हजारों की भीड़ के लिए मात्र दो काउंटर होने की वजह से लोग परेशान दिखे. इस दौरान खेल प्रेमी काफी निराश भी नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें टिकट के लिए कई घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है. कुछ लोग तो इस टिकट के लिए रायपुर के बाहर से भी पहुंचे हैं. जिनका कहना था कि यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. अव्यवस्थाओं का माहौल है. हजारों लोग टिकट लेने पहुंचे हैं. लेकिन काउंटर सिर्फ दो रखे गए हैं. इससे भी भीड़ बढ़ रही है.
ऑनलाइन उपलब्ध कराना था टिकट : कुछ क्रिकेट प्रेमियों का तो ये भी सुझाव था कि यदि टिकट ऑनलाइन बुक की गई तो ऑनलाइन टिकट ही क्यों नहीं उपलब्ध करा दी गई. जिससे इस परेशानी से बचा जा सकता था.कुल मिलाकर अव्यवस्थाओं के बीच T20 मैच का टिकट बांटने का काम चल रहा है. टिकट लेने पहुंचे इन खेल प्रेमियों में शाम या देर रात तक काउंटर से टिकट मिलेगी या नहीं, इसे लेकर भी असमंजस की स्थिति है.
किसका पलड़ा रहेगा भारी ? : क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमी में उत्साह भी देखा जा रहा है. हर फैन सिर्फ भारतीय टीम की जीत की दुआ मांग रहा है. क्योंकि भारत का परफॉर्मेंस काफी अच्छा चल रहा है. वहीं कुछ खेल प्रेमियों का कहना है कि रायपुर की पिच पर चेस करना आसान होता है.यदि कोई टीम पहले बैटिंग करती है तो उसे मैच बचाना मुश्किल होगा.