रायपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों पर सियासत गर्मा गई है. संसद और विधानसभा में प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी इस मसले पर भी राजनीति देखने को मिल रही है. शुक्रवार को नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अजब नजारा देखने को मिला. यहां वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर प्याज की माला पहनकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वह पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं.
एसपी ने शंकरलाल को सुरक्षा मुहैया कराई
प्याज की माला पहने निर्दलीय प्रत्याशी शंकरलाल नामांकन भरने तक अपने सुरक्षा के लिए सुरक्षा मांगने एसपी कार्यालय पहुचे थे. दरअसल शंकरलाल का कहना है कि जब प्याज की माला पहनकर निकले थे तो लोग उनपर झपटने लगे और प्याज लूटने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद एसपी ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई और उनकी सुरक्षा के लिए दो जवानों को उनके साथ लगाया.
शंकरलाल ने मोदी सरकार पर कसा तंज
शंकरलाल ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. शंकरलाल ने कहा कि सराकर सिर्फ बातें कर रही है. प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो वह लोगों को प्याज की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी देंगे. उनका कहना है कि 140 रुपये प्रति किलो बिकने वाले प्याज को कोई भी उनसे परिचय पत्र दिखाकर 70 रुपये प्रति किलो में खरीद सकेगा.