ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, रायपुर में इतनी हुई कीमत - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 71.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2019, 1:30 PM IST

रायपुर: बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी, एक रुपए रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर सेस लगाने के बाद कीमतें बढ़ गई हैं. पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 32 पैसे और डीजल के दाम में 2 रुपये 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कीमतें बढ़ने से लोग नाराज हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों की राय

कीमतें बढ़ने के बाद रायपुर में पेट्रोल 71.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना करें तो इसमें महज 1 रुपये 40 पैसे का अंतर रह गया है. बता दें कि शुक्रवार को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये सेस लगाने की घोषणा की थी.

बजट में हुआ था ऐलान
वित्तमंत्री ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क तथा सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर बढ़ाने का प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा था कि कच्चे तेल के मूल्य कम हुए हैं. इससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क और उपकर की समीक्षा करने का मौका मिला है.

ईंधन की बढ़ती कीमतों का क्या असर
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई पर आने वाला खर्च बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव लगभग हर सामान की कीमत पर होना तय माना जा रहा है. खाना-पीना, घूमना सबकुछ महंगा होगा और आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. जिससे लोग खुश नहीं हैं.

रायपुर: बजट में पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी, एक रुपए रोड एंड इंफ्रॉस्ट्रक्चर सेस लगाने के बाद कीमतें बढ़ गई हैं. पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 32 पैसे और डीजल के दाम में 2 रुपये 44 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कीमतें बढ़ने से लोग नाराज हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों की राय

कीमतें बढ़ने के बाद रायपुर में पेट्रोल 71.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.04 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. अगर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना करें तो इसमें महज 1 रुपये 40 पैसे का अंतर रह गया है. बता दें कि शुक्रवार को आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये सेस लगाने की घोषणा की थी.

बजट में हुआ था ऐलान
वित्तमंत्री ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क तथा सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर बढ़ाने का प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा था कि कच्चे तेल के मूल्य कम हुए हैं. इससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क और उपकर की समीक्षा करने का मौका मिला है.

ईंधन की बढ़ती कीमतों का क्या असर
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई पर आने वाला खर्च बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव लगभग हर सामान की कीमत पर होना तय माना जा रहा है. खाना-पीना, घूमना सबकुछ महंगा होगा और आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. जिससे लोग खुश नहीं हैं.










SL N. जिला तापमान
पेट्रोल (Rs/Ltr) अंतर (+/-) डिजल (Rs/Ltr) अंतर (+/-)


Max (*C) Min (*C)




1 रायपुर 28 25 69.13 0 67.6 0
2 बिलासपुर 29 25 70.04 0 64.75 0
3 दुर्ग 28 25 69.4 0 67.88 0
4 कोर्बा 30 24 69.1 0 67.57 0
5 जांजगीर-चाम्पा 29 25 69.4 0 67.88 0
6 राजनांदगांव 28 25 69.77 0 68.29 0
7 जगदलपुर/बस्तर 26 23 70.64 0 69.24 0
8 कांकेर 27 24 69.87 0 68.4 0
9 रायगढ़ 29 25 69.83 0 68.36 0
10 धमतरी 28 25 69.55 0 68.05 0
11 बलौदा बाजार 30 25 69.13 0 67.59 0
12 जशपुर 29 24 70.34 0 68.92 0
13 अम्बिकापुर 29 23 69.7 0 68.23 0
14 महासमुंद 28 25 69.29 0 67.76 0
Last Updated : Jul 6, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.