ETV Bharat / state

रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - साइबर क्राइम

राजधानी में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर डिजिटल पेमेंट एप के जरिए 55 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला भी सामने आया है. जिसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई गई है.

Increased cases of cyber crime in Raipur
राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम के मामले बढ़े
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:55 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को एक साथ तीन बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. आरोपी को देवेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर गूगल पे के जरिए 55 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला भी सामने आया है. उरला थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि कस्टमर केयर नंबर पर पैसे कटने की शिकायत के लिए फोन मिलाया था. इसी बीच उसके खाते से 55 हजार रुपए निकाल लिया गया.

बेरोजगारों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

पहला मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है जहां तीन बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजेश नायक की गिरफ्तारी दुर्ग जिले से की गई है. आरोपी पूर्व रेलवे कर्मचारी है, जो बेरोजगार युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 420 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

साइबर ठगी को लेकर रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

कस्टमर केयर बनकर ठगी

दूसरा मामला उरला थाना इलाके के बाजार चौक भाठापारा का है. गूगल पे का कस्टमर केयर बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित यूनिक स्ट्रेक्चर प्रा. लि. का कर्मचारी है. पीड़ित ने गूगल पे के माध्यम से किसी व्यक्ति को पैसे भेजे थे. लेकिन पैसे कटने के बाद ट्रांजेक्सन सफल नहीं हुआ था. जिसकी शिकायत कस्टमर केयर नंबर पर करना चाहता था. कस्टमर केयर नंबर उसने इंटरनेट से खोजकर निकाला और कॉल किया. कॉल करते ही उनके अकाउंट से करीब 55 हजार रुपए पार हो गए.

शिकायत पर केस दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए उरला पुलिस ने बताया कि भाठापारा निवासी एक शख्स ने कुछ दिन पहले कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट से निकालकर फोन किया था. इस दौरान उसके साथ अज्ञात ठग ने ठगी कर ली है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया है कि उसके खाते से करीब 55 हजार रुपए निकले गए हैं. उरला थाना में अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायपुरः राजधानी रायपुर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को एक साथ तीन बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. आरोपी को देवेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर गूगल पे के जरिए 55 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला भी सामने आया है. उरला थाने में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि कस्टमर केयर नंबर पर पैसे कटने की शिकायत के लिए फोन मिलाया था. इसी बीच उसके खाते से 55 हजार रुपए निकाल लिया गया.

बेरोजगारों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

पहला मामला देवेंद्र नगर थाना इलाके का है जहां तीन बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजेश नायक की गिरफ्तारी दुर्ग जिले से की गई है. आरोपी पूर्व रेलवे कर्मचारी है, जो बेरोजगार युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी के खिलाफ थाने में धारा 420 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

साइबर ठगी को लेकर रायपुर पुलिस और बैंककर्मियों की बैठक

कस्टमर केयर बनकर ठगी

दूसरा मामला उरला थाना इलाके के बाजार चौक भाठापारा का है. गूगल पे का कस्टमर केयर बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित यूनिक स्ट्रेक्चर प्रा. लि. का कर्मचारी है. पीड़ित ने गूगल पे के माध्यम से किसी व्यक्ति को पैसे भेजे थे. लेकिन पैसे कटने के बाद ट्रांजेक्सन सफल नहीं हुआ था. जिसकी शिकायत कस्टमर केयर नंबर पर करना चाहता था. कस्टमर केयर नंबर उसने इंटरनेट से खोजकर निकाला और कॉल किया. कॉल करते ही उनके अकाउंट से करीब 55 हजार रुपए पार हो गए.

शिकायत पर केस दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए उरला पुलिस ने बताया कि भाठापारा निवासी एक शख्स ने कुछ दिन पहले कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट से निकालकर फोन किया था. इस दौरान उसके साथ अज्ञात ठग ने ठगी कर ली है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया है कि उसके खाते से करीब 55 हजार रुपए निकले गए हैं. उरला थाना में अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.