रायपुर: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (Piped Natural Gas) के दाम बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी (CNG) की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) ने ट्वीट में यह भी कहा है कि आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग विकल्प का इस्तेमाल कर भुगतान करने वालों को पीएनजी की कीमत में 15 रुपये की छूट मिलेगी. इससे पहले 1 अक्टूबर को सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ी थी. तब दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो महंगी हुई थी और दिल्ली में पीएनजी 2.10 रुपये प्रति SCM महंगी हुई थी.
नई कीमतें
नए कीमतें लागू होने के बाद 13 अक्टूबर से दिल्ली में पीएनजी के दाम 35.11 प्रति यूनिट, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में पीएनजी के दाम 34.86 रुपये एससीएम होगा. वहीं, रेवाड़ी, करनाल में पीएनजी के दाम 33.92 रुपये प्रति एससीएम होंगे, जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.97 रुपये प्रति एससीएम होंगे.