ETV Bharat / state

रायपुर में चोरों का आतंक, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के घर चोरी !

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा (Raipur crime news) रहा है. चोरी की वारदात को लेकर आम से लेकर खास तक हर लोग परेशान (Incidents of theft increased in Raipur) हैं. इस बार चोरों ने पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के घर को निशाना बनाया है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व गृहमंत्री का घर सेफ नहीं (Theft in house of former Home Minister Nanki Ram Kanwar) है तो आम लोगों का क्या होगा ?

former Home Minister Nanki Ram Kanwar
रायपुर में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शातिर चोरों ने अब नेताओं के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर के रायपुर स्थित निवास में चोरों ने सेंधमारी की है. उनके घर से चोरों ने एलईडी टीवी पार कर दिया है. जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इधर पूर्व गृह मंत्री के घर चोरी की खबर लगते ही रायपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ननकी राम कंवर के घर चोरी
तेलीबांधा के विधायक कॉलोनी में चोरी: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित विधायक कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के सरकारी बंगले में चोरी की है. तेलीबांधा निवासी दवा व्यवसाई सुशील अग्रवाल ने इसकी लिखित शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि विधायक ननकी राम कंवर बजट सत्र के समापन के बाद 26 मार्च को अपने विधानसभा दौरे पर परिवार समेत कोरबा चले गए थे. 5 जुलाई को लौटे तो उनके घर से टीवी गायब मिला. कोई अज्ञात चोर पीछे से किचन का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. विधायक ननकी राम कंवर के कहने पर सुशील अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: रायपुर में चोरों का आतंक: विघानसभा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, ठेकेदार के मकान को बनाया निशाना



रायपुर पुलिस के अधिकारी का बयान: इस मामले को लेकर क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर के तेलीबांधा स्थित निवास पर चोरी की शिकायत मिली है. उनके घर से एक टीवी चोरी हुई है. दो माह से घर पर कोई नहीं था. पुलिस के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शातिर चोरों ने अब नेताओं के घरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. राज्य के पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर के रायपुर स्थित निवास में चोरों ने सेंधमारी की है. उनके घर से चोरों ने एलईडी टीवी पार कर दिया है. जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इधर पूर्व गृह मंत्री के घर चोरी की खबर लगते ही रायपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ननकी राम कंवर के घर चोरी
तेलीबांधा के विधायक कॉलोनी में चोरी: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित विधायक कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. शातिर चोरों ने पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के सरकारी बंगले में चोरी की है. तेलीबांधा निवासी दवा व्यवसाई सुशील अग्रवाल ने इसकी लिखित शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि विधायक ननकी राम कंवर बजट सत्र के समापन के बाद 26 मार्च को अपने विधानसभा दौरे पर परिवार समेत कोरबा चले गए थे. 5 जुलाई को लौटे तो उनके घर से टीवी गायब मिला. कोई अज्ञात चोर पीछे से किचन का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. विधायक ननकी राम कंवर के कहने पर सुशील अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: रायपुर में चोरों का आतंक: विघानसभा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, ठेकेदार के मकान को बनाया निशाना



रायपुर पुलिस के अधिकारी का बयान: इस मामले को लेकर क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पूर्व गृह मंत्री और विधायक ननकीराम कंवर के तेलीबांधा स्थित निवास पर चोरी की शिकायत मिली है. उनके घर से एक टीवी चोरी हुई है. दो माह से घर पर कोई नहीं था. पुलिस के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.