रायपुर: राजधानी के शंकर नगर बीटीआई मैदान में 46वीं राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे.
रायपुर में दूसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रही है. इससे पहले यह कार्यक्रम 2005 में आयोजित किया गया था.
यह आयोजन स्कूली बच्चों की मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास करने के साथ बाल वैज्ञानिकों को नया मंच प्रदान करने का उम्दा प्रयास है ताकि भविष्य के वैज्ञानिक तैयार हो सके. देश के विभिन्न राज्यों से आए बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपने आविष्कारों का प्रदर्शन किया है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ की अब तक की बड़ी खबरें
इस कार्यक्रम में शासन की नरवा, गरवा, घुरुवा, बारी योजना की भी प्रदर्शनी लगाई गई है.