रायपुर: माघ मास में आने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा (Magh Purnima 2022) कहा जाता है. माघी पूर्णिमा इस बार 16 फरवरी को पड़ रही है. पूर्णिमा के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से जीवन के सभी समस्याओं का निदान हो जाता है. इस दिन किए गए दान से अशुभ ग्रह के संकट से निपटारा मिलता है.
माघ मास का महत्व
माघ माह में चलने वाला स्नान पौष मास की पूर्णिमा से आरंभ होकर माघ पूर्णिमा तक होता है. तीर्थराज प्रयाग में कल्पवास करके त्रिवेणी स्नान करने का अंतिम दिन माघ पूर्णिमा ही है. कहा जाता है कि माघ स्नान करने वाले मनुष्यों पर भगवान नीलमाधव प्रसन्न रहते हैं. उन्हें सुख-सौभाग्य, धन-संतान और मोक्ष प्रदान करते हैं. मघा नक्षत्र के उदय होने से माघ पूर्णिमा की उत्पत्ति होती है. मघा नक्षत्र को श्रीविष्णु जी का हृदय कहा जाता है.
यह भी पढ़ेंः पौष पूर्णिमा पर अद्भुत संयोग, मनोकामना सिद्धि के लिए करें माता लक्ष्मी की पूजा
माघ पूर्णिमा के दिन करें ये कार्य
- माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप किये जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन, पितरों का श्राद्ध और गरीब व्यक्तियों को दान देना चाहिए.
- माघ पूर्णिमा के दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी, जलाशय, कुआं या बावड़ी में स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.
- स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान मधुसूदन यानी श्रीकृष्ण जी की पूजा करनी चाहिए.
- दोपहर में गरीब व्यक्ति और ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देना चाहिए.
- दान में तिल और काले तिल विशेष रूप से दान में देना चाहिए. माघ माह में काले तिल से हवन और काले तिल से पितरों का तर्पण करना चाहिए.
- धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए स्फटिक की माला से जाप करना शुभ माना जाता है. माघ पूर्णिमा पर 'पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्' मंत्र का जाप अवश्य करें. नियमित रूप से भी अगर इस मंत्र का जाप किया जाए, तो धन की कमी नहीं रहती.
- अपने सभी कार्यों की सफलता के लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें और इसके लिए 'ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:' मंत्र का जाप करें.
- अपनी भौतिक जरूरतों को पूरा करने और कर्ज मुक्ति के लिए 'ऊं ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा' मंत्र का जाप करें. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से कर्ज से राहत मिलती है.
- आर्थिक समस्याओं से पीछा छुड़ाने के लिए कमलगट्टे की माला से ' धनाय नमो नम:' और 'ऊं धनाय नम:' का जाप करें और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें.
- मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनाए रखने के लिए रोजाना 'ओम लक्ष्मी नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.
- लाइफ में वैवाहिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए लक्ष्मी-नारायण नम: मंत्र का जाप करें.