रायपुर : छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब विष्णुदेव साय कैबिनेट गठन में जुट चुके हैं. लेकिन इससे पहले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सीएम विष्णुदेव ने दो डिप्टी सीएम के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली.राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय समेत अरुण साव और विजय शर्मा को शपथ दिलवाई.आईए जानते हैं शपथ ग्रहण समारोह की खास बातें.
छत्तीसगढ़ के इतिहास में दो डिप्टी सीएम : छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ कि सीएम के साथ एक साथ दो डिप्टी सीएम को शपथ दिलाई गई है.बीजेपी की ओर से अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
चार राज्यों के सीएम रहे मौजूद : शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मौजूद रहे.
बीजेपी के दिग्गजों के सामने शपथ : शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, यूपी के मंत्री समेत दूसरे राज्यों के नेता भी शामिल हुए. वहीं महाराष्ट्र से अंबेडकराइट पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी शामिल हुए.
पीएम मोदी और पूर्व सीएम बघेल का आमना सामना : शपथ ग्रहण समारोह के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीएम नरेंद्र मोदी का आमना सामना हुआ.पीएम मोदी खुद चलकर भूपेश बघेल के पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मंच पर आसीन : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मंच पर आसीन दिखे. विशेष निमंत्रण पर पूर्व सीएम भूपेश के साथ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को भी न्यौता मिला था.जिसका आदर करते हुए दोनों ही कांग्रेस के नेता बीजेपी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
छत्तीसगढ़ की महिला नेताओं को भी मंच पर मिली जगह : शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ की दो महिला नेत्रियों को जगह दी गई थी.जिसमें राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी थी.दोनों ही महिला नेत्रियों का नाम रेणुका सिंह के साथ सीएम पद की रेस में था.लेकिन रेणुका सिंह विधायकों के साथ अलग मंच पर बैठी नजर आईं.