रायपुर: सीएम हाउस में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है. बताया जा रहा कि बैठक के दौरान निगम मंडल के नामों पर चर्चा हुई है. कोरोना संकट के बीच हुई ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
बैठक के बाद निगम मंडलों में नियुक्तियों की सूची जारी हो सकती है. सोमवार को संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा के बाद मंगलवार को उनका शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद अब कार्यकर्ताओं की नजर निगम मंडलों की सूची पर अटकी हुई है. कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं. कार्यकर्ता लगातार निगम मंडलों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं लंबे संय से घोषणा के लिए भी इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो रुपए प्रति किलो खरीदा जाएगा गोबर, भूपेश कैबिनेट का फैसला
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की दर को लेकर भी बैठक की थी. कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में दो रुपए प्रति किलोग्राम गोबर खरीदे जाने का फैसला लिया. मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा गोठान ग्राम में पशुपालकों से 1.50 रुपए प्रति किलो की दर से गोवंशी और भैसवंशी मवेशियों के गोबर क्रय की अनुशंसा की गई थी. मंत्रिपरिषद की बैठक में गोबर के क्रय की दर को 2 रुपए प्रति किलो परिवहन व्यय सहित करने का अनुमोदन किया गया.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत राज्य के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के स्वीकृत गोठानों को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु 'गोधन न्याय योजना' का अनुमोदन किया गया. प्रदेश में हरेली पर्व से इस योजना की शुरुआत होगी. प्रदेश में अब तक 5300 गोठान स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 2408 और शहरी क्षेत्रों में 377 गोठान बन चुके हैं. जहां से इस योजना की शुरुआत की जाएगी.