ETV Bharat / state

मेयर इन काउंसिल की बैठक में 47 एजेंडों पर चर्चा, लीजधारकों को ही बेची जाएंगी 899 दुकानें

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) में बीते दिन मेयर इन काउंसिल (Mayor in Council) की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान शहर के विकास (City development)सहित कर्मचारियों से जुड़े 47 एजेंटों पर चर्चा की गई. जिसमें दो मामलों पर एमआईसी सदस्यों ने असहमति जताई, जबकि अन्य एजेंडे सर्वसम्मति से पास कर दिए गए.

Important decisions taken in the meeting of the Mayor in Council
मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 12:43 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) में बीते दिन मेयर इन काउंसिल (Mayor in Council) की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान शहर के विकास सहित कर्मचारियों से जुड़े 47 एजेंटों पर चर्चा की गई. जिसमें दो मामलों पर एमआईसी सदस्यों ने असहमति जताई, जबकि अन्य एजेंडे सर्वसम्मति से पास कर दिए गए. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम एमआईसी ने निगम की लाइसेंसी दुकानों (licensed shop)को लीज धारकों को ही बेचने का प्रस्ताव पास (proposal pass)कर दिया है. जिसका लाभ लीज धारक (lease holder) सहित निगम को भी मिलेगा.

कुल 899 दुकानों को लीज धारकों को बेचा जाएगा

पारिस प्रस्तावों की मानें तो शास्त्री बाजार चप्पल लाइन, गंज पड़ाव, आर डी तिवारी स्कूल परिसर, विवेकानंद नगर गौतम नगर, लाखे नगर, कटोरा तालाब, रविग्राम, तेलीबांधा और गांधी बाजार दर्जी लाइन की दुकानें मिलाकर कुल 899 दुकानों को लीज धारकों को ही बेचा जाएगा. जिससे निगम को अच्छी कमाई होगी. इसके अलावा राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम की स्वामित्व वाली जमीन जिनमें जय स्तंभ चौक पर नगर निगम का पुराने मुख्यालय की जमीन, डूमरतराई, गंज इलाके की जमीन नगर निगम लीज पर देगा. इन जमीनों को लीज पर देने वालों को ही निर्माण भी कराना होगा.

19 तालाबों लीज में देने की तैयारी

इसके साथ ही नगर निगम एमआईसी बैठक में तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर अब शहर के कुल 19 तालाबों को भी लीज में देने की तैयारी कर रही है. इन तालाबों को लीज में देने वाले कंपनी तलाब में व्यावसायिक गतिविधि संचालित कर सकेगे. इसके साथ ही टेंडर लेने वाली एजेंसी को तालाब के रखरखाव और सौंदर्यीकरण का काम करना होगा.

5 नालों के निर्माण का टेंडर प्रस्ताव पारित

वहीं, बैठक के दौरान शहर में हो रहे जलभराव को रोकने के लिए भी नगर निगम की एमआईसी में लंबी बातचीत चली. जलभराव को रोकने के लिए पांच नालों के निर्माण और उनके टेंडर का प्रस्ताव एमआईसी में पास किया गया. इनमें शंकर नगर गोरखा कॉलोनी, भाटा गांव से चिंगरी नाला को जोड़ने वाली कांक्रीट नाले का निर्माण, हुइहा तालाब, समता कॉलोनी से दशहरा मैदान, बंधवा तालाब के नाले निर्माण का टेंडर भी पास किया गया.

विज्ञापन वाले यूनीपोल का शुल्क बढ़ा

इसके अलावा बैठक में घरों और भवनों में लगने वाले विज्ञापन यूनीपोल का शुल्क बढ़ाकर 300 प्रति वर्ग फीट करने का प्रस्ताव पास किया गया. साथ ही अन्य प्रस्ताव पारित हुए जिनमें पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाना, नगर निगम के अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों के प्लेसमेंट भर्ती संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए. इसके अतिरिक्त शहर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन करने वाली कंपनी के काम में निगरानी रखने के लिए इंजीनियरों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया.

रायपुर: रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) में बीते दिन मेयर इन काउंसिल (Mayor in Council) की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान शहर के विकास सहित कर्मचारियों से जुड़े 47 एजेंटों पर चर्चा की गई. जिसमें दो मामलों पर एमआईसी सदस्यों ने असहमति जताई, जबकि अन्य एजेंडे सर्वसम्मति से पास कर दिए गए. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम एमआईसी ने निगम की लाइसेंसी दुकानों (licensed shop)को लीज धारकों को ही बेचने का प्रस्ताव पास (proposal pass)कर दिया है. जिसका लाभ लीज धारक (lease holder) सहित निगम को भी मिलेगा.

कुल 899 दुकानों को लीज धारकों को बेचा जाएगा

पारिस प्रस्तावों की मानें तो शास्त्री बाजार चप्पल लाइन, गंज पड़ाव, आर डी तिवारी स्कूल परिसर, विवेकानंद नगर गौतम नगर, लाखे नगर, कटोरा तालाब, रविग्राम, तेलीबांधा और गांधी बाजार दर्जी लाइन की दुकानें मिलाकर कुल 899 दुकानों को लीज धारकों को ही बेचा जाएगा. जिससे निगम को अच्छी कमाई होगी. इसके अलावा राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम की स्वामित्व वाली जमीन जिनमें जय स्तंभ चौक पर नगर निगम का पुराने मुख्यालय की जमीन, डूमरतराई, गंज इलाके की जमीन नगर निगम लीज पर देगा. इन जमीनों को लीज पर देने वालों को ही निर्माण भी कराना होगा.

19 तालाबों लीज में देने की तैयारी

इसके साथ ही नगर निगम एमआईसी बैठक में तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर अब शहर के कुल 19 तालाबों को भी लीज में देने की तैयारी कर रही है. इन तालाबों को लीज में देने वाले कंपनी तलाब में व्यावसायिक गतिविधि संचालित कर सकेगे. इसके साथ ही टेंडर लेने वाली एजेंसी को तालाब के रखरखाव और सौंदर्यीकरण का काम करना होगा.

5 नालों के निर्माण का टेंडर प्रस्ताव पारित

वहीं, बैठक के दौरान शहर में हो रहे जलभराव को रोकने के लिए भी नगर निगम की एमआईसी में लंबी बातचीत चली. जलभराव को रोकने के लिए पांच नालों के निर्माण और उनके टेंडर का प्रस्ताव एमआईसी में पास किया गया. इनमें शंकर नगर गोरखा कॉलोनी, भाटा गांव से चिंगरी नाला को जोड़ने वाली कांक्रीट नाले का निर्माण, हुइहा तालाब, समता कॉलोनी से दशहरा मैदान, बंधवा तालाब के नाले निर्माण का टेंडर भी पास किया गया.

विज्ञापन वाले यूनीपोल का शुल्क बढ़ा

इसके अलावा बैठक में घरों और भवनों में लगने वाले विज्ञापन यूनीपोल का शुल्क बढ़ाकर 300 प्रति वर्ग फीट करने का प्रस्ताव पास किया गया. साथ ही अन्य प्रस्ताव पारित हुए जिनमें पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाना, नगर निगम के अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों के प्लेसमेंट भर्ती संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए. इसके अतिरिक्त शहर में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन करने वाली कंपनी के काम में निगरानी रखने के लिए इंजीनियरों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.