ETV Bharat / state

Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती और वट सावित्री का बना शुभ संयोग, जानें किन उपायों से दूर होंगे कष्ट ! - Shani Jayanti 2023

19 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के शुभ दिन शनि जयंती और वट सावित्री व्रत का सुखद संयोग बन रहा है. यह जयंती अपने आप में न्याय के अधिपति देवता शनि महाराज की विशिष्ट जयंती है. सुहागिनें अपने पति की, अपने संतान की लंबी उम्र के लिए वट सावित्री का व्रत करती हैं. यह व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण पर्व माना गया है.

vat savitri vrat 2023
वट सावित्री व्रत 2023
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:55 PM IST

Updated : May 19, 2023, 6:22 AM IST

इस बार शनि जयंती और वट सावित्री व्रत एक साथ

रायपुर: वट सावित्री का पर्व कई अर्थों में करवा चौथ के व्रत के समान माना गया है. छोटे-छोटे उपायों से आप अपने जीवन में आनंद खुशियां एवं कष्टों से निजात पा सकते हैं. इस बार शनि जयंती और वट सावित्र व्रत एक साथ है. इसलिए शनि जयंती के शुभ दिन पर भगवान शनि की पूजा अर्चना करना सर्वोत्तम माना गया है.


"यदि आप विशिष्ट कष्ट से पीड़ित हैं. इस अमावस्या को 11,21 या 31 बार श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ करें. इससे आपको राहत मिलेगी. इसी तरह शनि जयंती के शुभ दिन भगवान शनि देव को लगातार 8 अथवा 16 मिनट तक सरसों तेल या अलसी का तेल अर्पित करें.खोपरे वाले नारियल को खोलकर उसमें तिल सरसो मंजरी प्रसाद और सूखा मेवा डालकर पीपल के वृक्ष के नीचे दबा दे. जिससे आपके जीवन की समस्याएं सुलझ जाएंगी. इन कार्यों को शंकारहित होकर पूर्ण आस्था और विश्वास से करना चाहिए." -विनीत शर्मा, पंडित


"पीपल के वृक्ष में जल का दान करें. तेल का दान करें. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद शनि जयंती के दिन आटे और दही के मिश्रण से बनाए हुए चतुर्मुख दीपक के माध्यम से शनि देव की आरती करें. इस दीपक में कपास, सरसों तेल और हल्दी डालकर इसे पीपल के पेड़ के सामने जलाएं. फिर वहां से चले जाएं. इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. साथ ही आज के शुभ दिन अभिजीत मुहूर्त में और गोधूलि बेला के समय किया गया ध्यान सफल रहेगा." -विनीत शर्मा, पंडित



"इन दोनों अवसरों पर शुद्ध मन से एकाग्र चित्त होकर निश्चल मन के साथ भगवान शनिदेव की पूजा और ध्यान करें. इससे आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे.शन्नो देवी वेद के इस मंत्र को 5,8, 9,11, 16, 24, 32 और 40 माला का अखंड जाप करने पर भी शनिदेव की कृपा मिलती है. शनि भगवान भक्त वत्सल माने जाते हैं. न्याय के देवता हैं." -विनीत शर्मा, पंडित

  1. Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत में इस खास विधि से करें पूजा
  2. Apara Ekadashi : आज एकादशी के दिन ये लोग जरूर करें भगवान विष्णु की पूजा आराधना
  3. Sun In Taurus : शत्रु राशि में सूर्य के गोचर से इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

ऐसे करें व्रत : शनि देव दंडाधिकारी भी माने जाते हैं. आप भक्तों की कठिन परीक्षा लेते हैं. परंतु जातक को श्रम साध्य पुरुषार्थी और मजबूत बनाकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इसी तरह वट सावित्री का व्रत उन कन्याओं को भी पूरी आस्था विश्वास के साथ करना चाहिए. जिनके विवाह में बाधा आ रही है. उन्हें भगवान विष्णु को याद करते हुए भगवान भोलेनाथ का भी स्मरण करना चाहिए. इसके साथ ही व्रत का पान करें. ताकि आपको भी सत्यवान जैसा पति मिले.

इस बार शनि जयंती और वट सावित्री व्रत एक साथ

रायपुर: वट सावित्री का पर्व कई अर्थों में करवा चौथ के व्रत के समान माना गया है. छोटे-छोटे उपायों से आप अपने जीवन में आनंद खुशियां एवं कष्टों से निजात पा सकते हैं. इस बार शनि जयंती और वट सावित्र व्रत एक साथ है. इसलिए शनि जयंती के शुभ दिन पर भगवान शनि की पूजा अर्चना करना सर्वोत्तम माना गया है.


"यदि आप विशिष्ट कष्ट से पीड़ित हैं. इस अमावस्या को 11,21 या 31 बार श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ करें. इससे आपको राहत मिलेगी. इसी तरह शनि जयंती के शुभ दिन भगवान शनि देव को लगातार 8 अथवा 16 मिनट तक सरसों तेल या अलसी का तेल अर्पित करें.खोपरे वाले नारियल को खोलकर उसमें तिल सरसो मंजरी प्रसाद और सूखा मेवा डालकर पीपल के वृक्ष के नीचे दबा दे. जिससे आपके जीवन की समस्याएं सुलझ जाएंगी. इन कार्यों को शंकारहित होकर पूर्ण आस्था और विश्वास से करना चाहिए." -विनीत शर्मा, पंडित


"पीपल के वृक्ष में जल का दान करें. तेल का दान करें. इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद शनि जयंती के दिन आटे और दही के मिश्रण से बनाए हुए चतुर्मुख दीपक के माध्यम से शनि देव की आरती करें. इस दीपक में कपास, सरसों तेल और हल्दी डालकर इसे पीपल के पेड़ के सामने जलाएं. फिर वहां से चले जाएं. इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. साथ ही आज के शुभ दिन अभिजीत मुहूर्त में और गोधूलि बेला के समय किया गया ध्यान सफल रहेगा." -विनीत शर्मा, पंडित



"इन दोनों अवसरों पर शुद्ध मन से एकाग्र चित्त होकर निश्चल मन के साथ भगवान शनिदेव की पूजा और ध्यान करें. इससे आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे.शन्नो देवी वेद के इस मंत्र को 5,8, 9,11, 16, 24, 32 और 40 माला का अखंड जाप करने पर भी शनिदेव की कृपा मिलती है. शनि भगवान भक्त वत्सल माने जाते हैं. न्याय के देवता हैं." -विनीत शर्मा, पंडित

  1. Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत में इस खास विधि से करें पूजा
  2. Apara Ekadashi : आज एकादशी के दिन ये लोग जरूर करें भगवान विष्णु की पूजा आराधना
  3. Sun In Taurus : शत्रु राशि में सूर्य के गोचर से इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

ऐसे करें व्रत : शनि देव दंडाधिकारी भी माने जाते हैं. आप भक्तों की कठिन परीक्षा लेते हैं. परंतु जातक को श्रम साध्य पुरुषार्थी और मजबूत बनाकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं. इसी तरह वट सावित्री का व्रत उन कन्याओं को भी पूरी आस्था विश्वास के साथ करना चाहिए. जिनके विवाह में बाधा आ रही है. उन्हें भगवान विष्णु को याद करते हुए भगवान भोलेनाथ का भी स्मरण करना चाहिए. इसके साथ ही व्रत का पान करें. ताकि आपको भी सत्यवान जैसा पति मिले.

Last Updated : May 19, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.