रायपुर: वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2022) यानी प्रेमी जोड़े के लिए एक खास दिन (valentines day special day for lovers). कपल के लिए ये दिन बेहद खास होता है या यूं कह लें कि वैलेंटाइन वीक कपल के लिए होता है. हर कपल वैलेंटाइन वीक को अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं. कई कपल तो इस वीक का इंतजार अपने प्यार का इजाहार करने के लिए करते हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े धूमधाम से वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. कई देशों में तो अजब-गजब तरीके हैं इस दिन को खास बनाने के.
अजब-गजब है परंपरा
डेनमार्क में वैलेंटाइन डे के दिन लव बर्ड्स आपस में एक दूसरे को गुलाब का फूल नहीं देते. इसके बदले वहां स्नोड्रॉप फ्लावर देने की परंपरा है. यहां अपने चाहने वाले को खुद से कार्ड देने के बजाए गुमनाम कार्ड भेजा जाता है. महिलाओं को कार्ड भेजने वाले का नाम खुद से गेस करना पड़ता है. इंग्लैंड में वैलेंटाइन डे की शाम को लड़कियां अपने तकिए के नीचे पांच तेजपत्ते रखकर सोती हैं. एक-एक तेजपत्ता को तकिए के चारों तरफ और पांचवां तकिए के बीच में रखने का रिवाज है. कहा जाता है कि इससे सपने में उन लड़कियों को अपना होने वाला पति दिखाई देता है. इटली में इस दिन कुंवारी लड़किया सुबह जल्दी उठ जाती हैं और उन्हें जो पुरुष सबसे पहले दिखाई देता है, वही उनका होने वाला पति बन सकता है.
यह भी पढ़ें: world radio day 2022 : साहित्यकार तपन बनर्जी से जानिए सरगुजा में कैसे हुई रेडियो स्टेशन की शुरुआत
यहां भी ये परम्परा
जापान में वैलेंटाइन डे मनाने की बजाए ‘थैंक्स गिविंग डे’ मनाने की परंपरा है. इस दिन महिलाएं पिता, भाई, पति, दोस्त और अपने प्रेमी को थैंक्स बोलने के लिए चॉकलेट देती हैं. थाईलैंड में वैलेंटाइन डे के दिन हाथी पर बैठकर शादी करने की परंपरा है. फिलीपींस में वैलेंटाइन डे के दिन युवा जोड़े सरकार की तरफ से स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम में शादी करते हैं. ये यहां के युवाओं के लिए सबसे खास दिन माना जाता है.
ये है वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. तीसरी शताब्दी में एक दुष्ट राजा सम्राट क्लॉडियस था. उसे लगता था कि प्यार और शादी से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति खत्म हो जाती है. उसका मानना था कि अकेला पुरुष बेहतर योद्धा और लड़ाका होता है. इसलिए उसने प्यार और शादी करने वालों को निशाने पर लिया उस पर खूब जुल्म ढाए और लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन सम्राट क्लॉडियस की इन बातों का एक पादरी ने विरोध किया. उसका नाम वैलेंटाइन था. उसने सम्राट क्लॉडियस के आदेशों को दरकिनार किया और लोगों को प्यार करने के लिए प्रेरित किया. उसने लोगों से प्यार करने और शादी करने की बात कही. इसी बात से राजा क्लॉडियस भड़क गया. उसने 14 फरवही को पादरी वैलेंटाइन को सजा-ए-मौत दे दी. उस दिन के बाद से आज तक संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है