रायपुर: कल होली का त्योहार है. आम तौर पर होली से पहले मार्केट में रौनक देखने को मिलती है, लेकिन इस बार बाजारों की रौनक कुछ कम नजर आई है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस कि वजह से इस बार मार्केट में ज्यादा ग्राहक नहीं है.
बाजारों में दिखा कोरोना का असर
व्यापारियों ने बताया कि हर बार 1 हफ्ते पहले से ही दुकानों में भीड़ हो जाती थी लेकिन इस बार बाजारों में रौनक कम हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि चाइना से सामान नहीं आने की वजह से भी होली के बाजार पर प्रभाव पड़ा है. जिस तरीके के रंग और सामग्री लोगों को चाहिए होते हैं, वो नहीं मिल रहे हैं.
बाजार में होली का सामान खरीदने आए लोगों का कहना है कि इस बार वायरस के असर की वजह से मार्केट में लोग कम देखने को मिल रहे हैं. सरकार के जागरूकता अभियान के कारण लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूर रह रहे हैं. लोगों का कहना है चाइना से होली का सामान नहीं आने का भी मॉर्केट पर असर पड़ा है. चाइना के सामान का रेट सही होता है और बच्चों को अलग-अलग तरीके की चीजें भी मिलती है पर इस बार ऐसा नहीं हुआ है.