ETV Bharat / state

रायपुर के नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने वालों से ऐसे मिलेगी निजात ?

नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की वजह से राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होती (Illegal parking problem will end in Raipur) है. जिन स्थानों में आईटीएमएस योजना के तहत कैमरे नहीं लगे (Raipur traffic police) हैं. उन जगहों की स्थिति और भयावह है. अब रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने वालों से निपटने की नई तैयारी की है. जानिए कैसे रायपुर यातायात (Raipur traffic police released whatsapp number against illegal parking) पुलिस इस समस्या से निपटेगी.

Illegal parking problem will end in Raipur
रायपुर के नो पार्किंग जोन में गाड़ियां
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 9:41 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है. इसकी बड़ी वजह नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां (Illegal parking problem will end in Raipur) है. इसके अलावा सड़कों पर भी गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से पार्क कर दिया जाता है. जिससे रायपुर में कई बार ट्रैफिक जाम और हादसे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है. लेकिन अब रायपुर की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर (Raipur traffic police) करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए एक नया उपाय ढूंढ निकाला है. रायपुर यातायात पुलिस ने अपना एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है. यदि कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़े या कोई नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करता है तो आम पब्लिक उसकी फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप्प कर सकता है. फोटो पहुंचते ही यातायात पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहन चालक के पते पर ई-चालान (Raipur traffic police released whatsapp number against illegal parking) भेजेगी.


रायपुर यातायात पुलिस ने सॉफ्टवेयर को किया अपडेट: नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की वजह से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होती है. जिन स्थानों में आईटीएमएस योजना के तहत कैमरे नहीं लगे हैं. उन जगहों की स्थिति और भयावह है. ऐसे स्थानों में लोग अपने वाहन बीच सड़क में खड़े कर देते हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा कार्रवाई करने की स्थिति में विवाद की स्थिति निर्मित होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस अब नो पार्किंग एरिया में खड़ी वाहनों का चालान काट कर जुर्माना राशि वसूल करेगी. इसके लिए आईटीएमएस योजना के तहत लगाए गए कैमरे के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है.

अवैध पार्किंग पर कसेगा शिकंजा

फोटो के साथ समय और तारीख का उल्लेख करना जरूरी: ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक सामान्य नागरिक भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों का फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं. इसके साथ ही फोटो भेजने वाले को फोटो में स्थान के साथ समय का उल्लेख करना होगा.

ये भी पढ़ें: रायपुर: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में पुलिस की नई पहल

ऐसे कटेगा ई चालान: रायपुर ट्रैफिक विभाग के अफसरों के मुताबिक आईटीएमएस के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है. अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों का फोटो सॉफ्टवेयर में डालते ही वह अपलोड ले लेगा. इसके बाद वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारी निकालने के बाद पोर्टल के माध्यम से उनके पते पर ही चालान तामील कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को डाकघर से मिलेगा ई-चालान

इस सुविधा के लागू होने से खत्म होंगे विवाद: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर मौके पर चालानी कार्रवाई करने की स्थिति में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है. ई चालान काटे जाने से ट्रैफिक पुलिस की वाहन मालिक के साथ विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी. इसके साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने में ट्रैफिक पुलिस को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नए कवायद पर क्या कहते हैं ऑफिसर: रायपुर यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि "रायपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. जहां हम लोग चलानी कार्रवाई करते हैं. लेकिन शहर में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर लोग चले जाते हैं. इन जगहों पर चालानी कार्रवाई करना मुश्किल होता है. अभी हमें एक नया पोर्टल एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. यदि कोई पब्लिक जाम में फंसा हुआ है और वहां नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी हो. या कोई हमें सोशल मीडिया में शिकायत करता है. साथ में हमें फोटो उपलब्ध कराते हैं तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए समय, तारीख और स्थान का उल्लेख जरूरी है. इसके बाद हम ई चालान की कार्रवाई करेंगे."




इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकतें हैं फोटो: नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी हो या लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों की फोटो आप यातायात पुलिस के व्हाट्सएप्प नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं. इसमें समय, तारीख और जगह का उल्लेख करना जरुरी है. इसके बाद यातायात पुलिस ई चालान भेजेगी. यातायात पुलिस ने कुछ ही दिनों में 100 से अधिक चालान भेज भी दिए हैं. ये सोशल मीडिया में मिली शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई के आंकड़े हैं.

रायपुर: राजधानी रायपुर की सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है. इसकी बड़ी वजह नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां (Illegal parking problem will end in Raipur) है. इसके अलावा सड़कों पर भी गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से पार्क कर दिया जाता है. जिससे रायपुर में कई बार ट्रैफिक जाम और हादसे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है. लेकिन अब रायपुर की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर (Raipur traffic police) करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए एक नया उपाय ढूंढ निकाला है. रायपुर यातायात पुलिस ने अपना एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है. यदि कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़े या कोई नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करता है तो आम पब्लिक उसकी फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप्प कर सकता है. फोटो पहुंचते ही यातायात पुलिस नो पार्किंग में खड़े वाहन चालक के पते पर ई-चालान (Raipur traffic police released whatsapp number against illegal parking) भेजेगी.


रायपुर यातायात पुलिस ने सॉफ्टवेयर को किया अपडेट: नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की वजह से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होती है. जिन स्थानों में आईटीएमएस योजना के तहत कैमरे नहीं लगे हैं. उन जगहों की स्थिति और भयावह है. ऐसे स्थानों में लोग अपने वाहन बीच सड़क में खड़े कर देते हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा कार्रवाई करने की स्थिति में विवाद की स्थिति निर्मित होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस अब नो पार्किंग एरिया में खड़ी वाहनों का चालान काट कर जुर्माना राशि वसूल करेगी. इसके लिए आईटीएमएस योजना के तहत लगाए गए कैमरे के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है.

अवैध पार्किंग पर कसेगा शिकंजा

फोटो के साथ समय और तारीख का उल्लेख करना जरूरी: ट्रैफिक डीएसपी के मुताबिक सामान्य नागरिक भी नो पार्किंग में खड़े वाहनों का फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं. इसके साथ ही फोटो भेजने वाले को फोटो में स्थान के साथ समय का उल्लेख करना होगा.

ये भी पढ़ें: रायपुर: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में पुलिस की नई पहल

ऐसे कटेगा ई चालान: रायपुर ट्रैफिक विभाग के अफसरों के मुताबिक आईटीएमएस के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है. अब नो पार्किंग में खड़े वाहनों का फोटो सॉफ्टवेयर में डालते ही वह अपलोड ले लेगा. इसके बाद वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारी निकालने के बाद पोर्टल के माध्यम से उनके पते पर ही चालान तामील कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को डाकघर से मिलेगा ई-चालान

इस सुविधा के लागू होने से खत्म होंगे विवाद: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर मौके पर चालानी कार्रवाई करने की स्थिति में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है. ई चालान काटे जाने से ट्रैफिक पुलिस की वाहन मालिक के साथ विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी. इसके साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने में ट्रैफिक पुलिस को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नए कवायद पर क्या कहते हैं ऑफिसर: रायपुर यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि "रायपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं. जहां हम लोग चलानी कार्रवाई करते हैं. लेकिन शहर में कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर लोग चले जाते हैं. इन जगहों पर चालानी कार्रवाई करना मुश्किल होता है. अभी हमें एक नया पोर्टल एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. यदि कोई पब्लिक जाम में फंसा हुआ है और वहां नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी हो. या कोई हमें सोशल मीडिया में शिकायत करता है. साथ में हमें फोटो उपलब्ध कराते हैं तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए समय, तारीख और स्थान का उल्लेख जरूरी है. इसके बाद हम ई चालान की कार्रवाई करेंगे."




इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकतें हैं फोटो: नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी हो या लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों की फोटो आप यातायात पुलिस के व्हाट्सएप्प नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं. इसमें समय, तारीख और जगह का उल्लेख करना जरुरी है. इसके बाद यातायात पुलिस ई चालान भेजेगी. यातायात पुलिस ने कुछ ही दिनों में 100 से अधिक चालान भेज भी दिए हैं. ये सोशल मीडिया में मिली शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई के आंकड़े हैं.

Last Updated : Jun 27, 2022, 9:41 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.