ETV Bharat / state

अभनपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

अभनपुर में बेखौफ मुरम माफिया पंचायत प्रतिनिधियों को अपने झांसे में लेकर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है. अभनपुर के पास मौजूद बकतरा गांव से केन्द्री में मुरम का अवैध परिवहन किया जा रहा है.

illegal murum mining in abhanpur
अभनपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 8:35 PM IST

रायपुर: जहां सरकार की तरफ से अवैध खनन और परिवहन पर कितने भी नियम क्यों न बनाएं, लेकिन वो महज कागजों तक ही सीमित रह गए हैं. अभनपुर में बेखौफ मुरम माफिया पंचायत प्रतिनिधियों को अपने झांसे में लेकर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है. अभनपुर के पास मौजूद बकतरा गांव से केन्द्री में मुरम का अवैध परिवहन किया जा रहा है.

भनपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

ठेकेदार पर है कर्मचारी का आरोप
ठेकेदार के कर्मचारी का कहना है कि, 'ठेकेदार मधुसूधन अग्रवाल की ओर से रेत का परिवहन किया जा रहा है. इसे लेकर ठेकेदार के कर्मचारी रॉयल्टी काटने का कार्य कर रहे है. जबकी ग्राम पंचायत के कर्मचारी की ओर से रॉयल्टी काटने का काम किया जाना चाहिए.

दिखावे के लिए काटी जा रही है रॉयल्टी की पर्ची
ग्राम पंचायत बकतरा के सरपंच प्रतिनिधि पोहित राम साहू ने बताया कि 'तालाब निस्तारी के नाम पर ग्राम पंचायत की ओर से ठेकेदार को इजाजत दी गई है. बता दें कि 'मुरम माफिया जहां-तहां जनप्रतिनिधियों को झांसे में लेकर मुरम की अवैध खुदाई करता आ रहा है. ठेकेदार के कर्मचारियों की ओर से दिखावे के लिए रॉयल्टी की पर्ची काटी जा रही है'.

मुरम माफिया और कई ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की आपसी सांठगांठ से सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी में डाका डालते आ रहे हैं. इस मामले में खनिज विभाग की अधिकारयों की मिलीभगत की आंशका भी जताई जा रही है.

रायपुर: जहां सरकार की तरफ से अवैध खनन और परिवहन पर कितने भी नियम क्यों न बनाएं, लेकिन वो महज कागजों तक ही सीमित रह गए हैं. अभनपुर में बेखौफ मुरम माफिया पंचायत प्रतिनिधियों को अपने झांसे में लेकर धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है. अभनपुर के पास मौजूद बकतरा गांव से केन्द्री में मुरम का अवैध परिवहन किया जा रहा है.

भनपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन

ठेकेदार पर है कर्मचारी का आरोप
ठेकेदार के कर्मचारी का कहना है कि, 'ठेकेदार मधुसूधन अग्रवाल की ओर से रेत का परिवहन किया जा रहा है. इसे लेकर ठेकेदार के कर्मचारी रॉयल्टी काटने का कार्य कर रहे है. जबकी ग्राम पंचायत के कर्मचारी की ओर से रॉयल्टी काटने का काम किया जाना चाहिए.

दिखावे के लिए काटी जा रही है रॉयल्टी की पर्ची
ग्राम पंचायत बकतरा के सरपंच प्रतिनिधि पोहित राम साहू ने बताया कि 'तालाब निस्तारी के नाम पर ग्राम पंचायत की ओर से ठेकेदार को इजाजत दी गई है. बता दें कि 'मुरम माफिया जहां-तहां जनप्रतिनिधियों को झांसे में लेकर मुरम की अवैध खुदाई करता आ रहा है. ठेकेदार के कर्मचारियों की ओर से दिखावे के लिए रॉयल्टी की पर्ची काटी जा रही है'.

मुरम माफिया और कई ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की आपसी सांठगांठ से सरकार को मिलने वाली रॉयल्टी में डाका डालते आ रहे हैं. इस मामले में खनिज विभाग की अधिकारयों की मिलीभगत की आंशका भी जताई जा रही है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग-मुरम माफिया सक्रिय एंकर---सरकार द्वारा अवैध खनन व परिवहन पर कितने भी नियम बनाये...पर वह नियम कागजो तक ही सीमित रहे पर क्षेत्र में बेखौफ मुरम माफिया पंचायत प्रतिनिधियों को अपने झांसे में लाकर अपने कार्य को अंजाम देते आते है....आपको बता दे कि अभनपुर के समीप ग्राम बकतरा से केन्द्री में मुरम परिवहन किया जा रहा है ठेकेदार के आदमी ने बताया कि यह मुरम परिवहन का कार्य ठेकेदार मधुसूधन अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है और बकायदा ठेकेदार के आदमी द्वारा ही रॉयल्टी काटने का कार्य कर रहे है. ... इस सम्बंध में ग्राम पंचायत बकतरा के सरपंच प्रतिनिधि पोहित राम साहू से जाना तो बताया कि तालाब निस्तारी के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा अनुमति प्रदान किये है....आपको बता दे कि मुरम माफिया जहा तहा जनप्रतिनिधियों को झाँसे में लाकर मुरम की अवैध खुदाई करते आ रहे है साथ ही दिखवा मात्र रॉयल्टी ठेकेदार के आदमी द्वारा काटा जाता है।।। क्षेत्र में मुरम माफिया अनेको ग्राम में जनप्रतिनिधियों की आपसी सांठगांठ से शासन को मिलने वाली रॉयल्टी में डाका डालते आ रहे है जिसमें खनिज विभाग की अधिकारयों की मिलीभगत की आंशका से कम नही किया जा सकता..साथ ही क्षेत्र में मुरम माफिया जहा तहा अवैध मुरम की निकसी बिना डर के किया जा रहा है..और अनेको ग्राम में बड़े बड़े खड्डे कर छोड़ दिये गयेहै जो जान लेवा है बाइट 01 ठेकेदार का आदमी बाइट 02 पोहित साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बकतराBody:.Conclusion:.
Last Updated : Dec 27, 2019, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.