रायपुर: आरंग नगर के सेठ सुल्तानचंद नथमल डागा ट्रस्ट को धर्मशाला संचालन के लिए शासन से लीज पर जमीन मिली थी, जिसकी लीज समाप्त हो चुकी है.
बसस्टैंड के पास मौजूद धर्मशाला में नगर पालिका से बिना इजाजत लिए अवैध निर्माण किया जा रहा था. शिकायत के बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए. निर्माण कार्य में लगी सामग्री को जब्त कर लिया है.
ट्रस्ट्र के सदस्यों की हो चुकी है मौत
ट्रस्ट के सभी पंजीकृत सदस्यों की मौत हो चुकी है. सदस्यों के परिवार वाले धर्मशाला का व्यक्तिगत रूप से उपयोग कर रहे हैं.
खाली करने का दिया गया था नोटिस
नगर पालिका की ओर से धर्मशाला को खाली करने के सम्बंध में कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन नोटिस को नज़रअंदाज करते हुए वहां अवैध रूप से निर्माण चल रहा था.