ETV Bharat / state

आपका बेटा सोशल मीडिया का करता है इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जाना पड़ सकता है जेल - चाइल्ड पोर्नोग्राफी

देशभर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई कर रायपुर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गौरव तिवारी बताते हैं कि यदि आपका बेटा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो सावधान हो जाएं वरना जेल जाना पड़ सकता है.

गौरव तिवारी टीआई  एसीसीयू
गौरव तिवारी टीआई एसीसीयू
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 9:06 PM IST

रायपुर: देशभर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में सीबीआई ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. इसके बाद राजधानी रायपुर में भी पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोगाफी मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एनसीआरबी से रायपुर पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. खास बात यह है कि इस कार्रवाई में कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके मोबाइल नंबर से उनके अपने बच्चे या किसी परिचित ने अश्लील तस्वीर या वीडियो पोस्ट की है. ऐसे में किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए आइए समझने की कोशिश करते हैं.


यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा

बच्चों के मोबाइल पर रखें नजर: किसी भी नाबालिग बच्चियों की अश्लील तस्वीर या वीडियोज सोशल मीडिया में पोस्ट करना गंभीर अपराध है. ऐसे में सात साल की सजा का प्रावधान है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के टीआई गौरव तिवारी कहते हैं "पैरेंट्स को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ज्यादतर मामलों में नाबालिग बच्चे ही शामिल होते हैं. नाबालिग होने की वजह से बच्चे अपने नाम से सिम कार्ड नहीं खरीद सकते. वह अपने पैरेंट्स के नाम का ही सिम इस्तेमाल करते हैं. बच्चों द्वारा इस तरह के वीडियो या फोटो इंटरनेट पर अपलोड होते हैं तो जिनके नाम से सिम कार्ड हैं. उनकी भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इसलिए पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल पर कोई ऐसी चीजें अपलोड न करें."


किसी दूसरे व्यक्ति को न दें सिम, घूमने पर नम्बर कराएं बंद: चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर एनसीआरबी की नजर बनाई हुई है. इस तरह के मामले पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. एसीसीयू टीआई गौरव बताते हैं "किसी भी व्यक्ति को अपना सिम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए. यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने में देनी चाहिए. उसके बाद अपने नंबर को बंद कराना चाहिए. यदि गुम हुआ या चोरी हुए मोबाइल से कोई अश्लील कंटेट डालता है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए लोगों को इस बात का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है. यदि आप किसी व्यक्ति को भी अपना सिम कार्ड दिए हैं तो उन्हें भी इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: Chandulal Chandrakar Hospital controversy: जांच टीम ने बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, डॉक्टर समेत 4 की होगी सेवा समाप्त


एनसीआरबी से पुलिस को मिली थी जानकारी: रायपुर पुलिस ने हाल ही में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने अश्लील फोटो या वीडियो अपलोड नहीं किया है, लेकिन उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति को सिम कार्ड यूज करने दिया था और उनके द्वारा अश्लील फोटो अपलोड कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई की है. टीआई गौरव तिवारी बताते हैं कि "इस तरह के मामले में पुलिस आईटी एक्त के तहत कार्रवाई करती है जिसमें धारा 67 ए, 67 बी के तहत कार्रवाई की जाती हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस को एनसीआरबी से 13 संदिग्धों की सूची मिली थी. जिसमें 9 के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. अन्य की खोजबीन जारी है."

रायपुर: देशभर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में सीबीआई ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. इसके बाद राजधानी रायपुर में भी पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोगाफी मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एनसीआरबी से रायपुर पुलिस को जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. खास बात यह है कि इस कार्रवाई में कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके मोबाइल नंबर से उनके अपने बच्चे या किसी परिचित ने अश्लील तस्वीर या वीडियो पोस्ट की है. ऐसे में किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए आइए समझने की कोशिश करते हैं.


यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की दो नए पुरस्कारों की घोषणा

बच्चों के मोबाइल पर रखें नजर: किसी भी नाबालिग बच्चियों की अश्लील तस्वीर या वीडियोज सोशल मीडिया में पोस्ट करना गंभीर अपराध है. ऐसे में सात साल की सजा का प्रावधान है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के टीआई गौरव तिवारी कहते हैं "पैरेंट्स को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ज्यादतर मामलों में नाबालिग बच्चे ही शामिल होते हैं. नाबालिग होने की वजह से बच्चे अपने नाम से सिम कार्ड नहीं खरीद सकते. वह अपने पैरेंट्स के नाम का ही सिम इस्तेमाल करते हैं. बच्चों द्वारा इस तरह के वीडियो या फोटो इंटरनेट पर अपलोड होते हैं तो जिनके नाम से सिम कार्ड हैं. उनकी भी मुश्किलें बढ़ जाती हैं. इसलिए पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल पर कोई ऐसी चीजें अपलोड न करें."


किसी दूसरे व्यक्ति को न दें सिम, घूमने पर नम्बर कराएं बंद: चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर एनसीआरबी की नजर बनाई हुई है. इस तरह के मामले पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. एसीसीयू टीआई गौरव बताते हैं "किसी भी व्यक्ति को अपना सिम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए. यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने में देनी चाहिए. उसके बाद अपने नंबर को बंद कराना चाहिए. यदि गुम हुआ या चोरी हुए मोबाइल से कोई अश्लील कंटेट डालता है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए लोगों को इस बात का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है. यदि आप किसी व्यक्ति को भी अपना सिम कार्ड दिए हैं तो उन्हें भी इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए."

यह भी पढ़ें: Chandulal Chandrakar Hospital controversy: जांच टीम ने बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, डॉक्टर समेत 4 की होगी सेवा समाप्त


एनसीआरबी से पुलिस को मिली थी जानकारी: रायपुर पुलिस ने हाल ही में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने अश्लील फोटो या वीडियो अपलोड नहीं किया है, लेकिन उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति को सिम कार्ड यूज करने दिया था और उनके द्वारा अश्लील फोटो अपलोड कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई की है. टीआई गौरव तिवारी बताते हैं कि "इस तरह के मामले में पुलिस आईटी एक्त के तहत कार्रवाई करती है जिसमें धारा 67 ए, 67 बी के तहत कार्रवाई की जाती हैं. उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस को एनसीआरबी से 13 संदिग्धों की सूची मिली थी. जिसमें 9 के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. अन्य की खोजबीन जारी है."

Last Updated : Oct 2, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.