रायपुर: कृषि कानून (agricultural law) के खिलाफ लगातार किसानों का प्रदर्शन (farmers demonstration) जारी है. दिल्ली में करीब 1 साल से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने रायपुर में ईटीवी भारत से बातचीत में इस बात का ऐलान किया है कि अगर सरकार किसानों की बातें नहीं सुनती है तो तब तक किसान दिल्ली में यू हीं बैठे रहेंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
लंबा चल सकता है किसान आंदोलन-राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों (all three agricultural laws) को खत्म नहीं करती है. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वह दस महीने से ज्यादा दिनों से दिल्ली में बैठे हैं अगर जरूरत पड़ी तो वह आगे और आंदोलन को लंबा कर सकते हैं. लेकिन जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तब तक हम दिल्ली नहीं छोड़ेंगे. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि केंद्र सरकार (central government) किसानों के साथ गलत कर रही है. राकेश टिकैत आरंग के पास किसानों से मुलाकात करने भी गए थे. उन्होंने किसानों से बातचीत कर खेती किसानी के बारे में जानकारी ली है. छत्तीसगढ़ में कैसे खेती होती है इसके बारे में उन्होंने किसानों से बातचीत की.
इससे पहले राकेश टिकैत राजिम में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. रायपुर में मीडिया से बात करने के बाद वह राजिम गए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जो सरकार किसानों की नहीं सुनेगी वह चली जाएगी.