ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025, पहले चरण के वोटिंग को लेकर जनता में दिखा उत्साह - CG PANCHAYAT ELECTIONS 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुंगेली में मतदान शुरू हो गई है.

Panchayat elections in MUNGELI
मुंगेली में मतदान जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:05 AM IST

मुंगेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुंगेली जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा लिया. साथ ही मतदान दल के साथ बैठकर भोजन भी किया.

कलेक्टर और एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में प्रथम चरण के तहत 17 फरवरी को मतदान शुरू हो गया है. मतदान के एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष, छाया, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

मतदान दल के साथ किया भोजन : निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया. फास्टरपुर मतदान केंद्र में मतदान दलों के साथ बैठकर कलेक्टर ओसपी ने भोजन किया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. लोगों में ग्राम सरकार चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है. मतदान केंद्र में मतदाता बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया जा रहा है. मतदान केन्द्र में मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिले जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची से किसी भी एक को प्रस्तुत कर वोट कर सकते हैं.

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, कांकेर के तीन विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में दोपहर 2 बजे तक मतदान
दुर्ग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले चरण का मतदान जारी
कवर्धा व सहसपुर लोहारा क्षेत्र में 6 जिला पंचायतों के लिए वोटिंग

मुंगेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुंगेली जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा लिया. साथ ही मतदान दल के साथ बैठकर भोजन भी किया.

कलेक्टर और एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में प्रथम चरण के तहत 17 फरवरी को मतदान शुरू हो गया है. मतदान के एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष, छाया, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

मतदान दल के साथ किया भोजन : निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया. फास्टरपुर मतदान केंद्र में मतदान दलों के साथ बैठकर कलेक्टर ओसपी ने भोजन किया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. लोगों में ग्राम सरकार चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है. मतदान केंद्र में मतदाता बैलेट पेपर के जरिए मतदान किया जा रहा है. मतदान केन्द्र में मतदाता अपने फोटो पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से मिले जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची से किसी भी एक को प्रस्तुत कर वोट कर सकते हैं.

लाइव छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग LIVE, कांकेर के तीन विकासखंड के 433 मतदान केंद्रों में दोपहर 2 बजे तक मतदान
दुर्ग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पहले चरण का मतदान जारी
कवर्धा व सहसपुर लोहारा क्षेत्र में 6 जिला पंचायतों के लिए वोटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.