बीजापुर कलेक्ट्रेट में कोविड परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें कोविड जांच दल के अधिकारी-कर्मचारियों का कोविड जांच किया गया. जिसके तहत 42 रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक केस पॉजिटिव पाया गया. वहीं 19 आरटीपीसीआर टेस्ट (RT PCR) और 21 ट्रू नाॅट टेस्ट किया गया. इस दौरान कोविड जांच दल के सदस्यों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई.
100 दिनों बाद राजधानी से अच्छी खबर, बुधवार को एक भी मौत नहीं, कुल केस 1 लाख 94 हजार 499 - 2 thousand corona positive
13:59 November 05
बीजापुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों का किया गया कोरोना टेस्ट
09:36 November 05
राजधानी में 29 मई को हुई थी कोरोना से पहली मौत, 100 दिन बाद बुधवार को एक भी मौत नहीं
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच राजधानी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां 100 दिन बाद कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. रायपुर में पहली मौत 29 मई को हुई थी. अब लगभग 100 दिन गुजरने के बाद मौत का आंकड़ा जीरो हुआ है. रायपुर में 4 नवंबर के पहले 29 जुलाई को एक भी मौत नहीं हुई थी. रायपुर में अब तक 611 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां जुलाई, अगस्त और सितंबर में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं. 29 जिलों में बुधवार को 9 मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 2 मौत सरगुजा जिले में हुई है.
मौत का आंंकड़ा-
- सरगुजा- 2
- सूरजपुर - 1
- बालोद - 1
- रायगढ़ - 1
- जांजगीर-चांपा - 1
- धमतरी - 1
- सुकमा - 1
04:15 November 05
100 दिनों बाद राजधानी से अच्छी खबर, बुधवार को एक भी मौत नहीं, कुल केस 1 लाख 94 हजार 499
-
आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 165 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 773 है. जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 94 हजार 499 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 2316 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 83,13,876 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1,23,611 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें 1.23 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है. देश में संक्रमण के 76 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. केरल और दिल्ली इसमें शीर्ष पर हैं. इसके बाद महाराष्ट्र है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
13:59 November 05
बीजापुर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों का किया गया कोरोना टेस्ट
बीजापुर कलेक्ट्रेट में कोविड परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें कोविड जांच दल के अधिकारी-कर्मचारियों का कोविड जांच किया गया. जिसके तहत 42 रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक केस पॉजिटिव पाया गया. वहीं 19 आरटीपीसीआर टेस्ट (RT PCR) और 21 ट्रू नाॅट टेस्ट किया गया. इस दौरान कोविड जांच दल के सदस्यों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई.
09:36 November 05
राजधानी में 29 मई को हुई थी कोरोना से पहली मौत, 100 दिन बाद बुधवार को एक भी मौत नहीं
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच राजधानी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां 100 दिन बाद कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. रायपुर में पहली मौत 29 मई को हुई थी. अब लगभग 100 दिन गुजरने के बाद मौत का आंकड़ा जीरो हुआ है. रायपुर में 4 नवंबर के पहले 29 जुलाई को एक भी मौत नहीं हुई थी. रायपुर में अब तक 611 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां जुलाई, अगस्त और सितंबर में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं. 29 जिलों में बुधवार को 9 मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 2 मौत सरगुजा जिले में हुई है.
मौत का आंंकड़ा-
- सरगुजा- 2
- सूरजपुर - 1
- बालोद - 1
- रायगढ़ - 1
- जांजगीर-चांपा - 1
- धमतरी - 1
- सुकमा - 1
04:15 November 05
100 दिनों बाद राजधानी से अच्छी खबर, बुधवार को एक भी मौत नहीं, कुल केस 1 लाख 94 हजार 499
-
आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020आज 2,262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,165 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,773 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/sBjvPtIxTZ
— Health Department CG (@HealthCgGov) November 4, 2020
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 हजार 262 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 165 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 773 है. जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 94 हजार 499 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से अब तक 2316 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 83,13,876 बताई है. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1,23,611 लोगों की मौत हुई है और उपचार के बाद 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें 1.23 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है. देश में संक्रमण के 76 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. केरल और दिल्ली इसमें शीर्ष पर हैं. इसके बाद महाराष्ट्र है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.