ETV Bharat / state

Action on IAS Sudhakar Khalko नशे में हंगामा करने वाले आईएएस सुधाकर खल्को पर बघेल का बड़ा एक्शन - खलको को लोक आयोग के सचिव पद से हटाया

छत्तीसगढ़ में नशे में हंगामा करने वाले आईएएस सुधाकर खल्को को लोक आयोग के सचिव के पद से हटा दिया गया हैं. उनकी जगह पर विशेष सचिव अनुराग पांडेय को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसका विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है. Bhupesh action on Sudhakar Khalko

IAS Sudhakar Khalko removed
आईएएस सुधाकर खल्को पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:09 AM IST

रायपुर: मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है. जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया.इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे. जानकारों ने बताया कि सुधाकर नशे की हालत में शर्ट का बटन खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज करने लगे. सचिव खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला. खलखो का हंगामा बढ़ने के बाद इसकी सूचना IAS के घर पर दी गई. जिसके बाद उनके पिता उन्हें लेने लोक आयोग के दफ्तर पहुंचे और उन्हें अपने साथ घर लेकर गए.

  • राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/8vGR6lrgEt

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खलको को लोक आयोग के सचिव पद से हटाया: आयोग के अध्यक्ष टीपी शर्मा ने इस घटना की शिकायत मुख्य सचिव से की और उन्हें तुरंत हटाने का आग्रह किया. जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए सुधाकर खलखो को लोक आयोग रायपुर से हटाकर संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर भेज दिया है. सीएम सचिवालय में सुधाकर खलको के खिलाफ शिकायत के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया.

SI recruitment: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी SI भर्ती प्रक्रिया

अनुराग पांडे लोक आयोग के सचिव: सरकार ने खलको को हटाकर उनकी जगह विशेष सचिव. जल संसाधन विभाग और अति प्रभार विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अनुराग पांडे को लोक आयोग सचिव रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया है. खलको पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी. जून में आईएएस खलखो को लोक आयोग का सचिव बनाया गया था. इसके पहले वे ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा विकास एवं विपणन संघ जैसे विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे.

रायपुर: मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है. जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया.इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे. जानकारों ने बताया कि सुधाकर नशे की हालत में शर्ट का बटन खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज करने लगे. सचिव खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला. खलखो का हंगामा बढ़ने के बाद इसकी सूचना IAS के घर पर दी गई. जिसके बाद उनके पिता उन्हें लेने लोक आयोग के दफ्तर पहुंचे और उन्हें अपने साथ घर लेकर गए.

  • राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। pic.twitter.com/8vGR6lrgEt

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खलको को लोक आयोग के सचिव पद से हटाया: आयोग के अध्यक्ष टीपी शर्मा ने इस घटना की शिकायत मुख्य सचिव से की और उन्हें तुरंत हटाने का आग्रह किया. जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए सुधाकर खलखो को लोक आयोग रायपुर से हटाकर संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर भेज दिया है. सीएम सचिवालय में सुधाकर खलको के खिलाफ शिकायत के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया.

SI recruitment: छत्तीसगढ़ में फिर शुरू होगी SI भर्ती प्रक्रिया

अनुराग पांडे लोक आयोग के सचिव: सरकार ने खलको को हटाकर उनकी जगह विशेष सचिव. जल संसाधन विभाग और अति प्रभार विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अनुराग पांडे को लोक आयोग सचिव रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया है. खलको पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी. जून में आईएएस खलखो को लोक आयोग का सचिव बनाया गया था. इसके पहले वे ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा विकास एवं विपणन संघ जैसे विभागों का जिम्मा संभाल रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.