रायपुर: राज्य शासन ने रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection)की आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ के आईएएस हिम शिखर गुप्ता को प्रभार सौंप दिया गया है. उन्हें राज्य में रेमडेसिविर दवाई की आपूर्ति (Remadecivir drug supplies) और इसके वितरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला कलेक्टरों से समन्वय बनाना है. साथ ही मुंबई और हैदराबाद के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए समन्वय स्थापित करना है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर सोनिया गांधी की केंद्र सरकार से मांग जायज: विकास उपाध्याय
मुंबई और हैदराबाद भेजे गए अधिकारी
कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में आने वाले रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाइयों और कुछ उपकरणों की शॉर्टेज छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है. जिसे भूपेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. इनकी व्यवस्था के लिए 2 IAS अधिकारियों को मुंबई और हैदराबाद में तैनात किया गया है.
सूरत जैसी तस्वीर: पेंड्रा में लाशें आने से पहले ही श्मशान में तैयार की जा रही चिताएं
अधिकारी भोसकर विलास संदीपन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद को हैदराबाद में नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहकर काम करेंगे.