रायपुर: धरसींवा थाना इलाके के कुरूद गांव में विवाहिता को जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोड़ के अनुसार पीड़िता सिलयारी चौकी क्षेत्र के गांव कुरूद की है. पीड़िता ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. उसने शिकायत में बताया है कि पति को उसके चरित्र पर संदेह है. इसे लेकर वह अक्सर मारपीट भी करता है. ऐसे ही एक विवाद के दौरान पति ने पत्नी को जलाने की कोशिश की है.
पढ़ें: वैक्सीन ट्रायल और वैक्सीनेशन को लेकर जल्द शुरू होगी तैयारी: सिंहदेव
मंगलवार को मारपीट के दौरान पति ने महिला पर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास किया. महिला जान बचाकर अपनी दो बेटियों के साथ पुलिस थाना पहुंची थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
पढ़ें: पति ने धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद में उठाया कदम
17 साल पहले हुआ था विवाह
महिला की विवाह 17 साल पहले हुआ था. उसके 2 बच्चे भी हैं. महिला से अक्सर उसका पति चरित्र शंका के कारण मारपीट करता है. महिला का पति फैक्ट्री में मजदूर है. पीड़ित महिला मायका बेमेतरा के पास है. महिला के परिवारवालों का कहना है कि अक्सर झगड़ा हुआ करता था.