रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर रिश्ते का कत्ल हुआ है. अपनी बेटी के बलात्कार के आरोपी को जेल से निकालने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है. आरोपी जिसे जेल से निकालने के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, वो वहसी उसी की बेटी के बलात्कार के जुर्म में एक साल से जेल में है. यह पूरी वारदात रविवार की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है, पति-पत्नी के बीच देवर को जेल से बाहर निकालने को लेकर आये दिन विवाद होता था. रविवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या ही कर दी और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें : चित्रकोट उपचुनाव: छत्तीसगढ़ में किसने किया प्रशासन का दुरुपयोग, 15 साल VS 9 महीने
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना स्थित महान तालाब का है. जहां एक साल पहले हत्या के आरोपी के भाई ने उसकी ही बेटी यानी अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से वो जेल में बंद है. जिसे छुड़ाने के लिए आरोपी का आये दिन अपनी पत्नी से विवाद होते रहता था. आरोपी और उसकी मां आये दिन दुष्कर्म पीड़िता की मां यानी आरोपी की पत्नी पर दुष्कर्म के आरोपी को जेल से निकालने के लिए दबाव बनाते रहती थी. इस दौरान दोनों मिलकर महिला के साथ मारपीट भी करते रहते थे, लेकिन महिला ने बेटी के बलात्कारी को सजा दिलाने की ठान ली थी और केस बापस लेने से मना कर दी थी, जिससे नाराज उसके पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
पापा ने की हत्या
मृतका की बेटी ने बताया कि चाचा के केस के मामले में मम्मी-पापा के बीच आये दिन झगड़े होते रहते थे. इसी बात को लेकर बीती रात भी झगड़ा हुआ और पापा ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.