रायपुरः तीन जनवरी से छत्तीसगढ़ में बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. 15 साल से 18 साल वर्ष के कुल 16 लाख 39 हजार बच्चों को वैक्सीन लगनी है. एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा के मुताबिक बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
पहले जिन केंद्रों में 18 प्लस को वैक्सीन लगाया जा रहा था, उन्हीं केंद्रों में बच्चों को वैक्सीन लगाया जाएगा. हालांकि बच्चों के लिए इन टीकाकरण केन्द्रों में अलग व्यवस्था की जाएगी. कुछ डॉक्टरों को केंद्र में अप्वॉइंट किया जाएगा, जो सिर्फ बच्चों को ही वैक्सीन लगाएंगे. बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन ही लगनी है. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए कुल 4000 केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन हो रहा है.
डॉ. सुभाष मिश्रा ने यह भी कहा कि दूर-दराज के इलाकों में भी वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. यहां बच्चों को वैक्सीन जल्द ही लग जाएगी. हम गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी करेगी. उस हिसाब से हम वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे. 3 जनवरी से हमें वैक्सीनेशन करना है. प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 16 लाख 39 हजार बच्चे हैं, जिनको वैक्सीन लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Danger of third wave of corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, एक दिन में मिले 69 संक्रमित मरीज
कोविन एप्लीकेशन पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले कोविन एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा.
- कोविन एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के लिए बच्चे खुद घर पर अपने मोबाइल से रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा टीकाकरण केंद्र जाकर भी बच्चे कोविन एप्लीकेशन में रजिस्टर करवा सकते हैं.
- सबसे पहले प्ले-स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा.
- एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करना है. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है.
- मोबाइल रजिस्टर करने के बाद जब एप्लीकेशन ओपन होगा. इसके बाद आपको एप्लीकेशन में ऊपर चार ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसमें हमारा स्टेटस, कोविड-19 अपडेट, वैक्सीनेशन और कोविन लिखा होगा.
- कोविड-19 अपडेट आपको प्रदेश के एक्टिव केसेस, रिकवर्ड केसेस, डेथ और टोटल केसेस की लिस्ट मिल जाएगी.
- आपको वैक्सीनेशन वाले ऑप्शन में जाना है, जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर दोबारा रजिस्टर करना है.
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको एक ओटीपी मोबाइल पर आएगी जिसे दिए गए कॉलम में लिखना है इसके बाद आपका फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में सबसे पहले आपको फोटो आईडी प्रूफ शो होगा जिसको आपको फील करना है इसके बाद आपका नाम जो आपके द्वारा सबमिट किए गए आईडी में लिखा हो , जिस आईडी को आपने पिक किया है उसका नंबर और अपना बर्थ ईयर फॉर्म में फिल करना है.
- फॉर्म को फील करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना है.
- फॉर्म सबमिट होने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर किए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो चुका है मैसेज आपका रेफरेंस आईडी नंबर और हेल्पलाइन नंबर दिया रहेगा.