रायपुर: छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर सामने आई है. रायपुर एम्स ने गुरुवार को 2 और कोरोना के संक्रमित मरीजों के ठीक होने की जानकारी दी है. इनमें से एक मरीज सूरजपुर का है, वहीं दूसरा मरीज नर्सिंग स्टाफ है. नर्सिंग स्टाफ के डिस्चार्ज होने पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और मनोबल बढ़ाया.
ये नजारा देखकर नर्सिंग स्टाफ ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. मरीजों की जांच के दौरान स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं देशभर से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां लोग इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सेना के जवानों की ओर से देश के हर हिस्से में फ्लाई पास्ट कर अस्पतालों पर फूल बरसाए गए थे और स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की गई थी.
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ के 23 में से 2 मरीज ठीक, अब 21 एक्टिव केस
प्रदेश में कोराना वायरस के संक्रमण के कुल 59 मामले सामने आए हैं, जिनमें 38 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 21 हैं. सभी मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है. सबसे अच्छी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड 19 से पीड़ित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसे लेकर प्रदेश की तारीफ भी हुई है. राज्य में फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस दुर्ग जिले के हैं. यहां से 9 संक्रमित मरीजों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.