रायपुर : साल 2023 में अनेक ग्रहों की स्थितियां बदल रही हैं. बहुत सारे लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. वहीं कई राशियों पर यह वर्ष मुसीबत आफत और बाधाएं लेकर आएगा. इस वर्ष शनि का प्रभाव मकर कुंभ और मीन राशि में साढ़ेसाती के रूप में रहेगा. इन 3 राशियों पर 17 जनवरी से साढ़ेसाती का पूर्ण प्रभाव रहेगा.bad effect on zodiac signs in year 2023
कन्या राशि : कन्या राशि virgo के जातकों के लिए राहु की स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी. कन्या राशि के जातकों को एक्सीडेंट आदि से बचकर रहना होगा. वाद-विवाद मुकदमे बाजी से बचने का प्रयास करें. पराक्रम और स्वयं के पुरुषार्थ से विजय मिलने की संभावना.
कन्या राशि वाले जातक को मित्रों का उचित सहयोग भी मिल सकता है.
मकर राशि : मकर राशि Capricorn के जातकों को नियमित तौर पर शनिवार के दिन श्री हनुमंत दर्शन हनुमान चालीसा सुंदरकांड और हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. इससे साढ़ेसाती का प्रभाव कुछ कम होगा.
कुंभ और मीन राशि : कुंभ और मीन राशि Aquarius and Pisces के जातकों को कार्य और व्यापार में बहुत बाधाएं. अनेक विषमताओं प्रतिकूलता और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मीन राशि वाले जातक के कार्य धीरे-धीरे सिद्ध होंगे. वर्षभर हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार और शनिवार के दिन चना रेवड़ी और गुड़ का दान करें. इसके साथ ही राम भक्त हनुमान जी को प्रत्येक शनिवार चोला चढ़ाएं. यह चोला चढ़ाने की प्रक्रिया अखंडित रूप से कम से कम 7 शनिवार को होनी चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि यह क्रम खंडित ना होने पाए.
कर्क राशि : कर्क cancer राशि के लोगों के लिए यात्रा करना सर्वथा अनुचित होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. नए लोगों पर भरोसा कम करें. मित्रों का सहयोग नहीं मिल पाएगा. कार्य क्षेत्र में मतभेद हो सकते हैं. संयम से काम करें. क्रोध आदि से दूर रहने का प्रयास करें. मित्रों का साथ मिल सकता है. जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं. कर्क राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का वितरण बजरंग बाण हनुमानाष्टक और गायत्री मंत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करना भी कर्क राशि वाले जातकों के लिए श्रेष्ठ होगा.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक Scorpio राशि के जातकों को शनि का अढ़ईया प्रभावित करेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना और चमेली आदि के तेल से हनुमान जी का श्रृंगार करना चाहिए. प्रत्येक शनिवार को पीपल के पत्ते की माला हनुमान जी को चढ़ाया जाना चाहिए. इसके साथ ही इस राशि के जातक को शनि संबंधी दान जैसे काली उड़द काला तिल काले वस्त्र काला कंबल और कृत्रिम पैर आदि का दान दिव्यांगजनों को करना चाहिए. आपके कार्य सिद्ध होने लगेंगे. साथ ही ऐसे जातक को जिनके गुरु की स्थिति कमजोर है, उन्हें किसी का उधार अपने सर पर नहीं रखना चाहिए. दीन दुखी और गरीबों की सेवा करनी चाहिए.
मेष राशि :मेष Aries राशि के जातक के लिए वर्ष के अंत में राहु की स्थिति खराब देखने को मिलेगी. अतः इस राशि के जातक को यात्रा संबंधी सावधानी रखना उचित रहेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. सकारात्मक होकर कार्य करते रहें.
horoscope 2023: साल 2023 में किन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव, इन उपायों से मिलेगा समाधान - horoscope 2023
कुछ ही दिनों में साल 2022 का अंत होगा और नया साल का आगाज होगा.ऐसे में ग्रह और नक्षत्र भी अपनी दिशा बदलेंगे. आने वाले साल में राशियों पर भी बड़ा असर पड़ने वाले Effect on zodiac signs in year 2023 हैं. कुछ राशियों के लिए साल 2023 शुभ संकेत लेकर आएगा तो कुछ के लिए आने वाला साल थोड़ा भारी रहेगा. New Year Yearly Horoscope 2023 Prediction आइए जानते हैं किन राशियों पर आने वाला साल बुरा प्रभाव डाल सकता है.bad effect on zodiac signs in year 2023
रायपुर : साल 2023 में अनेक ग्रहों की स्थितियां बदल रही हैं. बहुत सारे लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. वहीं कई राशियों पर यह वर्ष मुसीबत आफत और बाधाएं लेकर आएगा. इस वर्ष शनि का प्रभाव मकर कुंभ और मीन राशि में साढ़ेसाती के रूप में रहेगा. इन 3 राशियों पर 17 जनवरी से साढ़ेसाती का पूर्ण प्रभाव रहेगा.bad effect on zodiac signs in year 2023
कन्या राशि : कन्या राशि virgo के जातकों के लिए राहु की स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी. कन्या राशि के जातकों को एक्सीडेंट आदि से बचकर रहना होगा. वाद-विवाद मुकदमे बाजी से बचने का प्रयास करें. पराक्रम और स्वयं के पुरुषार्थ से विजय मिलने की संभावना.
कन्या राशि वाले जातक को मित्रों का उचित सहयोग भी मिल सकता है.
मकर राशि : मकर राशि Capricorn के जातकों को नियमित तौर पर शनिवार के दिन श्री हनुमंत दर्शन हनुमान चालीसा सुंदरकांड और हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. इससे साढ़ेसाती का प्रभाव कुछ कम होगा.
कुंभ और मीन राशि : कुंभ और मीन राशि Aquarius and Pisces के जातकों को कार्य और व्यापार में बहुत बाधाएं. अनेक विषमताओं प्रतिकूलता और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मीन राशि वाले जातक के कार्य धीरे-धीरे सिद्ध होंगे. वर्षभर हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार और शनिवार के दिन चना रेवड़ी और गुड़ का दान करें. इसके साथ ही राम भक्त हनुमान जी को प्रत्येक शनिवार चोला चढ़ाएं. यह चोला चढ़ाने की प्रक्रिया अखंडित रूप से कम से कम 7 शनिवार को होनी चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि यह क्रम खंडित ना होने पाए.
कर्क राशि : कर्क cancer राशि के लोगों के लिए यात्रा करना सर्वथा अनुचित होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. नए लोगों पर भरोसा कम करें. मित्रों का सहयोग नहीं मिल पाएगा. कार्य क्षेत्र में मतभेद हो सकते हैं. संयम से काम करें. क्रोध आदि से दूर रहने का प्रयास करें. मित्रों का साथ मिल सकता है. जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं. कर्क राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का वितरण बजरंग बाण हनुमानाष्टक और गायत्री मंत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करना भी कर्क राशि वाले जातकों के लिए श्रेष्ठ होगा.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक Scorpio राशि के जातकों को शनि का अढ़ईया प्रभावित करेगा. वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर मंदिर प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना और चमेली आदि के तेल से हनुमान जी का श्रृंगार करना चाहिए. प्रत्येक शनिवार को पीपल के पत्ते की माला हनुमान जी को चढ़ाया जाना चाहिए. इसके साथ ही इस राशि के जातक को शनि संबंधी दान जैसे काली उड़द काला तिल काले वस्त्र काला कंबल और कृत्रिम पैर आदि का दान दिव्यांगजनों को करना चाहिए. आपके कार्य सिद्ध होने लगेंगे. साथ ही ऐसे जातक को जिनके गुरु की स्थिति कमजोर है, उन्हें किसी का उधार अपने सर पर नहीं रखना चाहिए. दीन दुखी और गरीबों की सेवा करनी चाहिए.
मेष राशि :मेष Aries राशि के जातक के लिए वर्ष के अंत में राहु की स्थिति खराब देखने को मिलेगी. अतः इस राशि के जातक को यात्रा संबंधी सावधानी रखना उचित रहेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. सकारात्मक होकर कार्य करते रहें.