रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu)और मंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) कवर्धा (Kawardha) जिले के दौरे पर हैं. कवर्धा (Kawardha) दौरे से पहले गृहमंत्री (Home Minister ) ने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा (Bjp) पर तंज कसा. साहू ने कहा कि दौरा करना कोई बड़ी बात नहीं हैं. उनका तो काम ही आग भड़काना है'. आगे कहा कि 'हम वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. घटनाक्रम के बाद से वहां के लोगों ने और पुलिस प्रशासन (Police administration) में शांति व्यवस्था कायम की है. उसमें और कोई चूक तो नहीं है, उसने और क्या बेहतर किया जा सकता है. इसके साथ ही जो कर्फ्यू (Curfew) लगी है उसको कब तक बढ़ाना है. इसके संबंध में विशेष जांच करके निर्णय लिया जाएगा.
'भाजपा आग लगाने का काम करती है"
भाजपा नेताओं के कवर्धा दौरे को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि दौरा करना कोई बड़ी बात नहीं है. उनका तो काम ही है आग भड़काना. हमें जाने में देरी नहीं हुई है. सीएम बघेल (CM Baghel) लगातार यहां से जानकारी ले रहे हैं. ऐसा नहीं है कि जाने के बाद ही व्यवस्था होती है.
हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा में सरकार के मंत्री, ले रहे हालातों का जायजा
'भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा'
इस मुद्दे को लेकर बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर गृहमंत्री ने कहा कि उनके पास असल में कोई काम बचा नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौने तीन सालों में जो काम किया है. उसको लेकर बीजेपी सरकार के विरोध में बात करने की हिम्मत नहीं है.