बेमेतरा: प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं बिलासपुर के सांसद अरुण साहू ने एक साथ मंच साझा किया. दरअसल बेमेतरा के टाउन हाल में साहू समाज के द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया आयोजन में कांग्रेसी और भाजपाई नेता दोनों एक साथ मंच पर रहे. वही कार्यक्रम के पहले समाज के युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर साहू समाज के दोनों अतिथियों का अभिनन्दन किया.
गृहमंत्री ने जैतखाम में की पूजा अर्चना: प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोईनाभाठा गांव पहुंचे. गुरु घासीदास मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. वहीं जैतखाम में पूजा अर्चना की इसके साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनके मनके एक समान का संदेश बाबा ने दिया है. बाबा ने समाज को सत्य का मार्ग बताया है. हमे इसे गहराई में लेकर चिंतन करना चहिए, वही जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा गायकवाड की मांग पर गृह मंत्री ने 20 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान, 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी बनें पीएम उम्मीदवार
बाबा ने समाज को मानवता का दिया संदेश: मीडिया से बातचीत के दौरान गृह मंत्री साहू ने कहाँ की बाबा का संदेश मानवता को ऊँचाई पर ले जाने का संदेश है जो हमारे लिए प्रासंगिक है. 266 वर्ष पहले बाबा का जन्म हुआ था. उनका संदेश सर्व समाज के लिये है. संत किसी एक समाज का नहीं होता वरन वह सर्व समाज के लिए होता है.
नए साल के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस अलर्ट: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहां कि नूतन वर्ष के मद्देनजर पुलिस को गाइडलाइन जारी किए गए हैं अलग अलग स्थानों पर अलग अलग तरीके से पुलिस काम कर रही है. कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा क्षेत्र के जिला पंचायत के सदस्य शशि प्रभा गायकवाड जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी टी आर साहू जावेद खान इत्यादि शामिल थे.