रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में अपराध अनुसंधान विभाग(सीआईडी) के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ दर्ज लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए.
गृह मंत्री ने मानव तस्करी, अपहरण, गुम व्यक्तियों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने अपराधिक मामलों में न्यायालयों में समय सीमा में जवाबदेही प्रस्तुत करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
![reviews OF work of CID](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-11-hm-baithak-update-7206772_30122020204413_3012f_1609341253_545.jpg)
पढ़ें-केंद्र ने नगरनार स्टील प्लांट बेचा तो राज्य सरकार खरीदेगी
कार्यप्रणाली में सुधार लाने दिए निर्देश
गृह मंत्री ने सीआईडी के कार्यप्रणाली में सुधार लाने और बेहतर ढंग से कामों के संचालन के लिए सुझाव भी मांगे. बैठक में सीआईडी के उप पुलिस महानिरीक्षक सुशील चंद द्विवेदी, विनीत खन्ना और हिमानी खन्ना मौजूद थे.