रायपुर: आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ एसीपी ने छापामार कार्रवाई की है. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे लेकर कहा कि एक प्रकरण से ऐसा नहीं सोचा जाना चाहिए की सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Home Minister Tamradhwaj Sahu) उन्होंने कहा कि एसीबी के मामलों में हम सीधे हस्तक्षेप नहीं करते हैं. एसीबी अपना काम करती रहती है. बता दें एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईपीएस जीपी सिंह के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई लगभग 10 ठिकानों पर की जा रही है. जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस प्रकार की किसी कार्रवाई से ये नहीं समझना चाहिए कि इस तरह से और लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जो प्रकरण सामने आते हैं एसीबी अपना काम अलग से करती रहती है. उसमें हम लोग सीधे हस्तक्षेप नहीं करते हैं. हम ये भी नहीं करते कि इसके खिलाफ कार्रवाई करो और इसके खिलाफ कार्रवाई मत करो.
रायपुर में सीनियर IPS जीपी सिंह पर ACB और EOW ने कसा शिकंजा, कार्रवाई जारी
1994 बैच के IPS हैं जीपी सिंह
गुरजिंदर पाल सिंह 1994 बैच के IPS हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में SP भी रह चुके हैं. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के IGP भी रह चुके हैं. जीपी सिंह EOW और एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया भी रह चुके हैं. सरकार ने उन्हें ACB से हटाकर पुलिस अकादमी में पदस्थ किया था.
ACB की 10 टीमें जीपी सिंह के 10 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. जानकारी इस बात की भी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीनियर IPS जीपी सिंह के करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगी है. जिसमें कई IPS भी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी IPS के खिलाफ ACB की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में पोस्टेड हैं. तड़के सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. ACB के साथ EOW की टीम भी मौजूद है.