ETV Bharat / state

रायगढ़ लूट: 10 घंटे के अंदर गिरफ्त में आरोपी, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई

रायगढ़ में हत्या और लूट के मामले में रायगढ़ पुलिस ने 10 घंटे के अदंर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रायगढ़ पुलिस की इस कामयाबी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें बधाई दी है.

home minister tamradhwaj sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:53 PM IST

रायपुर: करोड़ीमल नगर आजाद चौक के एसबीआई के एटीएम में रुपये डालने आए वैन के चालक और गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं.

बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा और रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने एटीएम बैंक की वैन पर फायरिंग कर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था. इस वारदात में दोनों लुटेरों ने गार्ड को भी दो गोली मारी थी. गोली लगने से वैन के चालक की जहां तत्काल मौत हो गई. वहीं गार्ड का अस्पताल मे इलाज जारी है. यह वारदात शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के आसपास हुई थी.

गृहमंत्री ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई
घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने SP रायगढ़ व IG से बात कर उन्हें टीम गठित कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना के 10 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ पुलिस की इस कामयाबी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को बधाई दी है.

पढ़ें- रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

बता दें, कि किरोड़ीमल नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार सुबह गार्ड और कर्मचारी एटीएम रुपये डालने पहुंचे थे. जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने 4 राउंड फायर किया. गोलीबारी में वैन चालक की मौत हो गई है और गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. गार्ड को प्राथमिक उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद गृहमंत्री ने पुलिस को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.

रायपुर: करोड़ीमल नगर आजाद चौक के एसबीआई के एटीएम में रुपये डालने आए वैन के चालक और गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रायगढ़ पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं.

बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा और रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने एटीएम बैंक की वैन पर फायरिंग कर 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था. इस वारदात में दोनों लुटेरों ने गार्ड को भी दो गोली मारी थी. गोली लगने से वैन के चालक की जहां तत्काल मौत हो गई. वहीं गार्ड का अस्पताल मे इलाज जारी है. यह वारदात शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के आसपास हुई थी.

गृहमंत्री ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई
घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने SP रायगढ़ व IG से बात कर उन्हें टीम गठित कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना के 10 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ पुलिस की इस कामयाबी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को बधाई दी है.

पढ़ें- रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

बता दें, कि किरोड़ीमल नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार सुबह गार्ड और कर्मचारी एटीएम रुपये डालने पहुंचे थे. जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने 4 राउंड फायर किया. गोलीबारी में वैन चालक की मौत हो गई है और गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. गार्ड को प्राथमिक उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद गृहमंत्री ने पुलिस को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.