रायपुर: केशकाल में धान खरीदी की मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा गरमा गया है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है. वहीं मामले में गृहमंत्री ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, किसानों ने धान खरीदी को लेकर केशकाल में प्रदर्शन किया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस पूरे मामले को लेकर अब प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. जहां एक और भाजपा ने इस मामले को लेकर एक 5 सदस्य टीम गठित की है, तो वहीं सरकार की ओर से भी मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.