रायपुर: गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह से पहले एक युवती लापता हो गई है, जिसकी पतासाजी के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बिलासपुर एसपी से बातचीत की है. साथ ही ताम्रध्वज साहू ने एसपी से पूरी घटना की जानकारी ली है.
मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव हमारी जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है. मैंने इस विषय की सूचना मिलते ही बिलासपुर SP से बात की और उन्हें यथाशीघ्र कार्रवाई करने और छत्तीसगढ़ की बेटी रामेश्वरी को सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं'.