रायपुर/सरगुजा/गौरेला पेंड्रा मरवाही/कोरबा: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां शीतलहर का भी प्रकोप है holidays in schools of Chhattisgarh. यही वजह है कि राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है. चार जनवरी से सात जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. शीतलहर और कोहरे की वजह से शहर का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यही वजह है कि राज्य के स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई severe cold in Chhattisgarh है.
लगातार तीन दिन से बढ़ी ठंड: 3 दिन से तेज ठंड और कोहरे का प्रभाव है. वायुमंडल में दिन भर घना कोहरा रहता है. धूप नहीं निकलने से ठिठुरन बढ़ी हुई है. ऐसे में छोटे बच्चों का स्कूल जाना सबसे कठिन हो गया था. जिला प्रशासन ने बच्चों की तकलीफ को देखते हुये स्कूलों की छुट्टियां की घोषणा की है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर ने जारी किया आदेश: गौरेला पेंड्रा मरवाही में कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है. यहां कलेक्टर ऋचा चौधरी ने पांच जनवरी से सात जनवरी तक स्कूल में छुट्टियां घोषित की है. कलेक्टर ने यह आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजा है. जिले में सभी सरकारी, निजी और अनुदान प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. इस आदेश के तहत इन स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
सरगुजा के स्कूल में भी छुट्टियां घोषित: सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है. जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यर्थियों के बीमार होने की संभावना है. इसलिए जिला प्रशासन की तरफ छुट्टियों की घोषणा की गई है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक सात जनवरी 2023 तक स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश 4 जनवरी से ही जिले के सभी शासकीय,अनुदान प्राप्त एवं निजी प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लागू होगा.
ये भी पढ़ें: Weather Today Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा : स्कूलों को बंद करने के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि, लगातार बच्चों के गार्जियन की तरफ से स्कूल में छुट्टियों की मांग की जा रही थी. इसलिए इस ओर फैसला लिया गया है. जबकि मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि दैनिक तापमान में कमी आ रही है. जिसकी वजह से हवा में नमी बढ़ रही है और यहां ठंड बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने सरगुजा में कोहरा और बढ़ने की बात कही है. यह कोहरा दो तीन दिनों में और दिखेगा.
कोरबा के स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित: ऊर्जाधानी कोरबा के स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई है. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने जिले में संचालित सभी शासकीय अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पांच से सात जनवरी 2023 तक की छुट्टियां घोषित की है. तीन दिनों तक यहां के स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी.