रायपुर: राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के 5वें दिन हॉकी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हॉकी ने अपने-अपने पूल मैचों में जीत दर्ज की है.
एमपी ने केरल को हराया: दिन के पहले मैच में हॉकी मध्य प्रदेश ने पूल ए में केरल हॉकी को 14-0 से हराया. मोहम्मद जैद खान , अली अहमद, मोहम्मद कोनैन डैड, कप्तान अंकित पाल, मोहम्मद करीम मंसूरी, श्रेयस डुपे और काशिफ खान ने स्कोर शीट में जगह बनाई.
छत्तीसगढ़ ने आंध्रा पर हासिल की जीत: पूल बी में छत्तीसगढ़ की हॉकी टीम ने दिन के दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश की टीम को 13-3 से हराया. छत्तीसगढ़ हॉकी के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी करण लाकड़ा, अर्जुन यादव थे. विष्णु यादव, कप्तान तरुण यादव, संदीप कुमार और सोनू निषाद. वहीं कवुरु परधा साई , नदीमिंती अखिल वेंकट और गिदुतुरी साई ने आंध्र प्रदेश के टीम के लिए गोल किए.
शुक्रवार को पूल सी में उत्तराखंड की टीम का मुकाबला हिमाचल की टीम से हुआ. वहीं ओडिशा का मैच जम्मू और कश्मीर से हुआ. पूल डी में मणिपुर और गुजरात, कर्नाटक और दादरा नगर हवेली के बीच मुकाबला हुआ.
इससे पहले गुरुवार को पंजाब ने पूल जी में असम को 16-0 से हराया. दिल्ली ने मिजोरम को 26-1 से मात दी. बिहार ने पूल एच में तेलंगाना को 4-1 से हराया. वहीं महाराष्ट्र ने बंगाल को 4-1 से हराया.