रायपुर: प्रदेश में आजकल बदमाश अपराध को अंजाम देने के लिए हाईटेक तरीके अपना रहे हैं. इनपर नजर बनाए रखने के लिए सरकार के साथ पुलिस विभाग ने कई तरह के नियम बनाए हैं. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हाईटेक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गृह विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा रेल मुख्यालय में पांच में साइबर थाना खोलने की अधिसूचना जारी की है.
रेंज मुख्यालयों में जो नए साइबर थाने खोले जाएंगे, वहां गंभीर किस्म के साइबर अपराध को लेकर FIR दर्ज कर विवेचना की जाएगी. इस साइबर थाने में कितने स्टाफ रहेंगे, इस संबंध में शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रेंज मुख्यालय में जो नए साइबर थाने खुलेंगे, वहां तैनात अफसर किसी भी प्रकार के साइबर अपराध के संबंध में स्वयं ही निर्णय लेते हुए FIR दर्ज कर मामले की विवेचना करेंगे.
पढ़ें- बीजापुर: दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड में शामिल रहे नक्सली पोंजेर से गिरफ्तार
देश के सभी साइबर थाने के संपर्क में रहेंगे साइबर थाने
राज्य में खुलने वाले साइबर थानों के संपर्क में रहेंगे इसके साथ ही साइबर अपराध से जुड़े मामले की जानकारी साझा करेंगे. रेंज में खुलने वाले साइबर थानों में तैनात अफसर हाईटेक अपराध रोकने के साथ सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे. साथ ही सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके पोस्ट पर नजर रखेंगे. जरूरत पड़ने पर साइबर सेल ऐसे लोगों के खिलाफ पोस्ट के आधार पर FIR दर्ज कर सकती है.