रायपुर: पुलिस ने रागगीरों से लूट पाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश का नाम मनीष रोचलानी है. पकड़े गए बदमाश पर आरोप है कि वो लूट पाट की घटनाओं को अंजाम देता है. पुलिस ने लुटेरे मनीष रोचलानी को महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया. आरोप है कि पीड़ित महिला डीडवानिया रेसीडेंसी की ओर जा रही थी तभी रास्ते में घात लगाए मनीष ने उनको डरा धमकाकर लूट लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से पांच लाख के गहने और जेवरात बरामद किया है. पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी: डीडी नगर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की भी चेकिंग की. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष रोचलानी को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. मनीष रोचलानी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सगे भाई उत्तम रोचलानी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उत्तम रोचलानी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
"डीडी नगर थाना अंतर्गत रहने वाले पीड़ित जोगिंदर सिंह खटकर ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर 2023 की शाम को वह अपनी एक्टिवा गाड़ी में अपनी पत्नी को घर से अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में शाम को लगभग 5:30 बजे डीडी नगर स्थित डीडवानिया रेसिडेंसी के पास हाईवे रोड में पहुंचा था, तभी दुपहिया वाहन में सवार दो अज्ञात आरोपियों ने पीड़ित के पत्नी के पास हाथ में रखें हैंडबैग को छीनकर भाग गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद बताए गए हुलिए की पहचान मनीष रोचलानी से हुई जिसके बाद बदमाश को पकड़ लिया गया" - अविनाश सिंह, डीडी नगर थाना प्रभारी