ETV Bharat / state

आज का इतिहास : 19 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं - 19 जनवरी को हुए निधन

19 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन बेंटले मोटर्स लिमिटेड की स्थापना हुई . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली,बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 19 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

Important events of January 19
19 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:14 AM IST

19 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ 1649 में मुकदमा शुरू हुआ.स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर सम्राट लियोपेल्ड प्रथम एवं किंग लुईस चौदहवां ने 1668 में हस्ताक्षर किये.फ्रांसीसी फौजों ने हॉलैंड को 1795 में तबाह किया,स्पेन ने बेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में 1812 में कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्जा किया.यमन के शहर अदन को 1839 में जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने लिया. बोलिविया तथा जर्मनी के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता 1910 में समाप्त. बोलेविको ने पेट्रोगाड स्थित संविधान सभा को 1918 में भंग कर दिया.

जापान ने वर्मा पर किया कब्जा : फ्रांस में अलेक्जेंडर मिलरैंड ने 1920 में सरकार का गठन किया.मध्य अमेरिकी देशों ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरस तथा कोस्टारिका ने समझौते पर 1921 में हस्ताक्षर किये.ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय 1927 में लिया.जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने वैलेसिया और बार्सीलोना शहरों पर 1938 में बमबारी की, जिससे 900 लोगों की जान गयी.अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर ब्रिटेन की सेना ने 1941 में कब्जा किया.1942 के ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्जा किया.इजरायल को 1949 में कैरेबियाई देश क्यूबा ने मान्यता दी.

पहला कम्प्यूटर वायरस सक्रिय :1956 में अरब लीग का नौंवा सदस्य सूडान बना. जापान और अमेरिका के बीच 1960 में आपसी सुरक्षा समझौता हुआ.भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी को 1966 में आज ही के दिन भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया.हिमाचल प्रदेश में 1975 में भूकंप आया.समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में 1977 में पहली बार बर्फ गिरी.ईरान तथा अमेरिकी के बीच 1981 में हुए समझौते के तहत 55 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया.पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ 1986 में सक्रिय किया गया.

पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक को मिली प्रताड़ना : परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम 1994 में राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित कर दिया.चेचन्या के अलगाववादी 1995 में राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया.पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक ‘सुधीर व्यास’ को 2003 में प्रताड़ित किया गया.सानिया मिर्जा 2005 में लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को 2007 में जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार प्रदान करने का फैसला.2009 में ‘सूर्यशेखर गांगुली’ ने ‘पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब’ जीता.स्काटलैंड के ग्लेन कोए में 2013 में हुए हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत.

19 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 1736 में स्कॉटिश आविष्कारक ‘जेम्स वाट‘ का जन्म.1809 में लेखक ‘एडगर एलन पो’ का जन्म.1898 में मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर का जन्म.1905 में शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले और ब्रह्मसमाज की स्‍थापना देबेंद्रनाथ बाबू का जन्‍म.1919 में फिल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफी आजमी का जन्म.1920 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव जेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म.1935 में बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का जन्म.

ये भी पढ़ें- 18 जनवरी का इतिहास और महत्वपूर्व घटनाएं

19 जनवरी को हुए निधन : 1597 में मेवाड़ के राजपूत शेर महाराणा प्रताप का निधन हुआ था. 1905 में नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिता और भारतीय चिंतक, विचारक देवेन्द्र नाथ टैगोर निधन हुआ था.1990 में भारतीय विचारक और धर्मगुरु आचार्य रजनीश (ओशो) निधन हुआ था.1995 में हिन्दी साहित्यकार उपेंद्रनाथ अश्क का निधन हुआ था.2010 में कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन हुआ था.2012 में प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन हुआ था.2015 में राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन हुआ था.

19 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : इंग्लैंड नरेश ‘चार्ल्स प्रथम’ के ख़िलाफ़ 1649 में मुकदमा शुरू हुआ.स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर सम्राट लियोपेल्ड प्रथम एवं किंग लुईस चौदहवां ने 1668 में हस्ताक्षर किये.फ्रांसीसी फौजों ने हॉलैंड को 1795 में तबाह किया,स्पेन ने बेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में 1812 में कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्जा किया.यमन के शहर अदन को 1839 में जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने लिया. बोलिविया तथा जर्मनी के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता 1910 में समाप्त. बोलेविको ने पेट्रोगाड स्थित संविधान सभा को 1918 में भंग कर दिया.

जापान ने वर्मा पर किया कब्जा : फ्रांस में अलेक्जेंडर मिलरैंड ने 1920 में सरकार का गठन किया.मध्य अमेरिकी देशों ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरस तथा कोस्टारिका ने समझौते पर 1921 में हस्ताक्षर किये.ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय 1927 में लिया.जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने वैलेसिया और बार्सीलोना शहरों पर 1938 में बमबारी की, जिससे 900 लोगों की जान गयी.अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर ब्रिटेन की सेना ने 1941 में कब्जा किया.1942 के ‘द्वितीय विश्वयुद्ध’ के दौरान जापान ने बर्मा (वर्तमान म्यांमार) पर कब्जा किया.इजरायल को 1949 में कैरेबियाई देश क्यूबा ने मान्यता दी.

पहला कम्प्यूटर वायरस सक्रिय :1956 में अरब लीग का नौंवा सदस्य सूडान बना. जापान और अमेरिका के बीच 1960 में आपसी सुरक्षा समझौता हुआ.भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी को 1966 में आज ही के दिन भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया.हिमाचल प्रदेश में 1975 में भूकंप आया.समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में 1977 में पहली बार बर्फ गिरी.ईरान तथा अमेरिकी के बीच 1981 में हुए समझौते के तहत 55 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया.पहला कम्प्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ 1986 में सक्रिय किया गया.

पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक को मिली प्रताड़ना : परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम 1994 में राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित कर दिया.चेचन्या के अलगाववादी 1995 में राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया.पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक ‘सुधीर व्यास’ को 2003 में प्रताड़ित किया गया.सानिया मिर्जा 2005 में लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को 2007 में जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार प्रदान करने का फैसला.2009 में ‘सूर्यशेखर गांगुली’ ने ‘पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब’ जीता.स्काटलैंड के ग्लेन कोए में 2013 में हुए हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत.

19 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 1736 में स्कॉटिश आविष्कारक ‘जेम्स वाट‘ का जन्म.1809 में लेखक ‘एडगर एलन पो’ का जन्म.1898 में मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर का जन्म.1905 में शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले और ब्रह्मसमाज की स्‍थापना देबेंद्रनाथ बाबू का जन्‍म.1919 में फिल्म जगत् के मशहूर उर्दू शायर कैफी आजमी का जन्म.1920 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव जेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म.1935 में बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का जन्म.

ये भी पढ़ें- 18 जनवरी का इतिहास और महत्वपूर्व घटनाएं

19 जनवरी को हुए निधन : 1597 में मेवाड़ के राजपूत शेर महाराणा प्रताप का निधन हुआ था. 1905 में नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिता और भारतीय चिंतक, विचारक देवेन्द्र नाथ टैगोर निधन हुआ था.1990 में भारतीय विचारक और धर्मगुरु आचार्य रजनीश (ओशो) निधन हुआ था.1995 में हिन्दी साहित्यकार उपेंद्रनाथ अश्क का निधन हुआ था.2010 में कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन हुआ था.2012 में प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन हुआ था.2015 में राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.