ETV Bharat / state

हिंदू कैलेंडर 2024, मकर संक्रांति..होली और हरेली से छठ तक सभी पर्वों की जानकारी एक क्लिक में जानिए

Hindu calendar : नए साल की शुरुआत हो चुकी है. आइए एक नजर डालते हैं नए साल में पड़ने वाले प्रमुख तीज त्यौहारों पर.

Hindu calendar of year 2024
साल 2024 के प्रमुख तीज-त्यौहार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:50 PM IST

रायपुर: साल 2024 का आगाज हो चुका है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना जनवरी से शुरू होता है. इस बार नए साल की शुरुआत सोमवार से हुई है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से हुई. साथ ही साल के पहले दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में लोग साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर अपनी और अपने परिवारी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

मकर संक्रांति से पर्व त्यौहार शुरू: इस बीच हर कोई नए साल में पड़ने वाले तीज त्यौहार की तारीख जानने को उत्सुक है. सबसे पहले मकर संक्रांति के दिन से साल का पहला त्यौहार शुरू होता है. इस दिन खरमास खत्म होता है. लोग शुभ कार्य करना शुरू कर देते हैं. इसके बाद पर्व त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. 14 फरवरी को बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा है. 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है. 25 मार्च को होली पड़ रहा है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. 1 नवंबर 2024 को दीपावली का त्यौहार है.

Major Teej festivals of the year 2024
साल 2024 के प्रमुख तीज त्यौहार

आइए एक नजर डालते हैं साल 2024 के प्रमुख तीज-त्यौहारों पर...

तारीख त्यौहार
15 जनवरीमकर संक्रंति
14 फरवरीबसंत पंचमी
8 मार्चमहाशिवरात्रि
25 मार्चहोली
9 अप्रैलचैत्र नवरात्रि
17 अप्रैलराम नवमी
10 मईअक्षय तृतीया
9 अगस्त नाग पंचमी
19 अगस्त रक्षा बंधन
26 अगस्त जन्माष्टमी
7 सितंबर गणेश चतुर्थी
3 अक्तूबर शरद नवरात्रि
12 अक्तूबर दशहरा
20 अक्तूबर करवा चौथ
29 अक्तूबर धनतेरस
1 नवंबर दिवाली
7 नवंबर छठ पूजा

बता दें कि मकर संक्रांति के दिन से ही पर्व त्यौहार की शुरूआत हो रही है. इसके बाद 7 नवंबर को छठ पूजा है. इसके अलावा भी छोटे-मोटे तीज त्यौहार पड़ रहे हैं.

मां दंतेश्वरी का दरबार, नए साल में लगा भक्तों का तांता
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
नए साल 2024 का स्वागत, धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

रायपुर: साल 2024 का आगाज हो चुका है. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना जनवरी से शुरू होता है. इस बार नए साल की शुरुआत सोमवार से हुई है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और मघा नक्षत्र से हुई. साथ ही साल के पहले दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में लोग साल के पहले दिन पूजा-अर्चना कर अपनी और अपने परिवारी की खुशहाली की कामना कर रहे हैं.

मकर संक्रांति से पर्व त्यौहार शुरू: इस बीच हर कोई नए साल में पड़ने वाले तीज त्यौहार की तारीख जानने को उत्सुक है. सबसे पहले मकर संक्रांति के दिन से साल का पहला त्यौहार शुरू होता है. इस दिन खरमास खत्म होता है. लोग शुभ कार्य करना शुरू कर देते हैं. इसके बाद पर्व त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. 14 फरवरी को बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा है. 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है. 25 मार्च को होली पड़ रहा है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन है. 1 नवंबर 2024 को दीपावली का त्यौहार है.

Major Teej festivals of the year 2024
साल 2024 के प्रमुख तीज त्यौहार

आइए एक नजर डालते हैं साल 2024 के प्रमुख तीज-त्यौहारों पर...

तारीख त्यौहार
15 जनवरीमकर संक्रंति
14 फरवरीबसंत पंचमी
8 मार्चमहाशिवरात्रि
25 मार्चहोली
9 अप्रैलचैत्र नवरात्रि
17 अप्रैलराम नवमी
10 मईअक्षय तृतीया
9 अगस्त नाग पंचमी
19 अगस्त रक्षा बंधन
26 अगस्त जन्माष्टमी
7 सितंबर गणेश चतुर्थी
3 अक्तूबर शरद नवरात्रि
12 अक्तूबर दशहरा
20 अक्तूबर करवा चौथ
29 अक्तूबर धनतेरस
1 नवंबर दिवाली
7 नवंबर छठ पूजा

बता दें कि मकर संक्रांति के दिन से ही पर्व त्यौहार की शुरूआत हो रही है. इसके बाद 7 नवंबर को छठ पूजा है. इसके अलावा भी छोटे-मोटे तीज त्यौहार पड़ रहे हैं.

मां दंतेश्वरी का दरबार, नए साल में लगा भक्तों का तांता
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
नए साल 2024 का स्वागत, धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
Last Updated : Jan 1, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.