ETV Bharat / state

हिमाचल चुनाव: कांगड़ा में प्रियंका गांधी के साथ मंच पर गरजे सीएम बघेल, बीजेपी पर किया वार - ओल्ड पेंशन स्कीम

Himachal Assembly Elections 2022 हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचार मैदान में डटे हुए हैं. शुक्रवार को कांगड़ा में कांग्रेस ने रैली की. इस रैली की अगुवाई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी इस रैली में बीजेपी पर हमलावर दिखे. सीएम भूपेश बघेल चार दिनों के हिमाचल दौरे पर हैं. यहां वह कांग्रेस की और कई सभाओं को संबोधित करेंगे.CM Bhupesh In Himachal Kangra

Congress Rally in Himachal
कांगड़ा में कांग्रेस की रैली
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:21 PM IST

कांगड़ा/ रायपुर: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल के कांगड़ा में रैली की. इस रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने मंच साझा किया और बीजेपी पर चुन चुन कर हमला किया. प्रियंका गांधी बीजेपी पर जमकर बरसीं और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. प्रियंका गांधी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ही विकास कर पाई है. चाहे वह केंद्र में हो या फिर हिमाचल में. (Himachal Assembly Election 2022) (Congress Rally in Himachal ).

कांगड़ा में प्रियंका गांधी की रैली

बीजेपी पर प्रियंका का आरोप: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आज हिमाचल में कर्मचारी सड़कों पर है, भाजपा की सरकार ने जब कर्मचारियों की पेंशन को बंद किया था तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. वहीं, आज जब वह अपनी पेंशन की मांग कर रहे हैं तो सरकार कहती है कि उनके पास बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के कर्ज माफ करने के लिए भाजपा के पास पैसे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. (Priyanka Gandhi rally in kangra) (Priyanka Gandhi attacks on BJP)

ये भी पढ़ें: 'भाजपा नहीं बदल सकती हिमाचल की परंपरा, जनता खुद CM को कहेगी जयराम जी की'

बेरोजगारी पर प्रियंका ने बीजेपी को घेरा: प्रियंका गांधी ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. सरकार ने जो रोजगार देने के वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए. महिलाएं आज महंगाई से परेशान हैं. सरकार ने योजना तो चला दी लेकिन महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अपना विकास करती है जनता किन परिस्थितियों से गुजर रही है उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, तो उनका ध्यान विकास कार्यों की तरफ भी नहीं जाता. ( Priyanka Gandhi attacks on BJP) (Himachal Pradesh poll result)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर प्रहार: तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कि हमने अपने राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की है. राजस्थान में भी कांग्रेस ने इसे लागू किया है. लेकिन यहां की बीजेपी सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से मना कर दिया. सीएम बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी को बार बार पलटना पड़ता है. नहीं तो रोटी जल जाती है. ऐसे में अब सरकार पलटने का वक्त आ गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समूचा देश बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है. उस दौर में भी बीजेपी की सरकार आपके जेब से पाइप लगाकर पैसा निकालने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस आपसे 10 गांरटी वाला वादा कर रही है. आपको 10 गारंटी दे रही है. Priyanka Gandhi rally in Himachal

रैली संबोधित करते छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल
रैली संबोधित करते छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी के साथ कांगड़ा के ज्वाला मंदिर में देवी के दर्शन किए. प्रियंका गांधी ने इस दौरान मां ज्वाला देवी की पूजा की. इस पूजा में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए

कांगड़ा/ रायपुर: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल के कांगड़ा में रैली की. इस रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ उन्होंने मंच साझा किया और बीजेपी पर चुन चुन कर हमला किया. प्रियंका गांधी बीजेपी पर जमकर बरसीं और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. प्रियंका गांधी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ही विकास कर पाई है. चाहे वह केंद्र में हो या फिर हिमाचल में. (Himachal Assembly Election 2022) (Congress Rally in Himachal ).

कांगड़ा में प्रियंका गांधी की रैली

बीजेपी पर प्रियंका का आरोप: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, आज हिमाचल में कर्मचारी सड़कों पर है, भाजपा की सरकार ने जब कर्मचारियों की पेंशन को बंद किया था तब भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. वहीं, आज जब वह अपनी पेंशन की मांग कर रहे हैं तो सरकार कहती है कि उनके पास बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के कर्ज माफ करने के लिए भाजपा के पास पैसे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. (Priyanka Gandhi rally in kangra) (Priyanka Gandhi attacks on BJP)

ये भी पढ़ें: 'भाजपा नहीं बदल सकती हिमाचल की परंपरा, जनता खुद CM को कहेगी जयराम जी की'

बेरोजगारी पर प्रियंका ने बीजेपी को घेरा: प्रियंका गांधी ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती जा रही है. सरकार ने जो रोजगार देने के वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए. महिलाएं आज महंगाई से परेशान हैं. सरकार ने योजना तो चला दी लेकिन महंगाई पर कंट्रोल नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अपना विकास करती है जनता किन परिस्थितियों से गुजर रही है उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो घरों से बाहर नहीं निकलते हैं, तो उनका ध्यान विकास कार्यों की तरफ भी नहीं जाता. ( Priyanka Gandhi attacks on BJP) (Himachal Pradesh poll result)

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर प्रहार: तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कि हमने अपने राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की है. राजस्थान में भी कांग्रेस ने इसे लागू किया है. लेकिन यहां की बीजेपी सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से मना कर दिया. सीएम बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी को बार बार पलटना पड़ता है. नहीं तो रोटी जल जाती है. ऐसे में अब सरकार पलटने का वक्त आ गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि समूचा देश बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है. उस दौर में भी बीजेपी की सरकार आपके जेब से पाइप लगाकर पैसा निकालने का काम कर रही है. जबकि कांग्रेस आपसे 10 गांरटी वाला वादा कर रही है. आपको 10 गारंटी दे रही है. Priyanka Gandhi rally in Himachal

रैली संबोधित करते छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल
रैली संबोधित करते छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी के साथ कांगड़ा के ज्वाला मंदिर में देवी के दर्शन किए. प्रियंका गांधी ने इस दौरान मां ज्वाला देवी की पूजा की. इस पूजा में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.