रायपुर: राजधानी में शुक्रवार की शाम 4 बजे से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की सूचना के बाद बादल जमकर गरजे और बरसे. सुबह तेज धूप और उसम से लोग परेशान हो रहे थे, दोपहर के बाद काले बादल छाने लगे. वहीं बारिश के बाद तेज धूप खिल गई, हालांकि बारिश से मौसम ठंडा हो गया.
![Heavy rainfall in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7117292_637_7117292_1588943206997.png)
बारिश ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं जगह-जगह पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे शहर के लोग परेशान हैं. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन-प्रशासन ने शहर के हर इलाके को सैनिटाइज किया है.
राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे तापमान नें गिरावट आई है.