रायपुर: शनिवार से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 17 जुलाई से 18 जुलाई की सुबह तक ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. बीते 2 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई के आसपास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों में लगातार बारिश होगी. उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर ओडिशा, गंगिया पश्चिम बंगाल तट के आसपास स्थित चक्रीय चक्रवात का प्रभाव उत्तर ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो अगले दो दिनों में झारखंड और छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डाल्टनगंज, उत्तर ओडिशा के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र का केंद्र और उससे लगे गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के बाद वहां से दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है, जो कि समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
इस सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. एचपी चंद्रा, मौसम वैज्ञानिक
24 घंटे के लिए इन शहरों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट: 17 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 18 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों के लिए जारी किया गया है. जहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलौदा बाजार, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री