रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. यहां हीटवेव की स्थिति पैदा हो रही है. बीते दिनों सक्ती जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया था. उसके बाद प्रदेश के कई शहरों में तापमान में उतार चढ़ाव दिख रहा है. इस बीच कई जिलों में मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन रायपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. रायपुर मे हीटवेव जैसे हालात पैदा हो सकते हैं
"राजस्थान से गर्म और शुष्क हवा आ रही है. छत्तीसगढ़ में अभी स्थिति न तो ज्यादा गर्म हो रही है न तो ठंड हो रही है. मंगलवार को मौसम शुष्क रहा. एकाध जिले में बारिश की संभावना जताई गई है. कई जिलों बादल छाए रह सकते हैं.कई जिलों में नमी बरकरार रहेगी. सक्ति जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान गिरेगी. हीटवेव की बात की जाए तो मुंगेली में 44 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में 43 से 45 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगी. छत्तीसगढ़ में हीटवेव के कंडीशन हैं." -एसपी चंद्रा, मौसम वैज्ञानिक
"हमें सड़कों पर चलने में काफी दिक्कत हो रही है. मुंह बांधकर हमें निकलना पड़ रहा है. हर वक्त पानी पीने का मन कर रहा है. शरीर में थकावट हो रही है. हालत खराब हो रही है. तापमान 43 डिग्री है. सरकार को प्याऊ का इंतजाम करना चाहिए. ताकि लोगों को गर्मी में थोड़ी सहूलियत हो." -फरहान अंसारी, स्थानीय निवासी
"रायपुर में गर्मी ज्यादा पड़ रही है. यहां ज्यादा गर्मी लग रही है. हमारा काम दिन में ट्रैवल करने का है. अपने काम के लिए अभी सड़क पर निकल रहे हैं. गर्मी से हालत खराब है" -अभिजीत, नागपुर से रायपुर आए पर्यटक
रायपुर निवासी ने बताया कि "रायपुर में सरकार को सड़कों के किनारे शेड का निर्माण करना चाहिए. यहां गर्मी बहुत पड़ रही है. 43 डिग्री तापमान में काम करना पड़ रहा है. पेड़ की छाव में रुकने का मन करता है."-राजेश, स्थानीय निवासी
लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में लोगों से ईटीवी भारत की गुजारिश है कि, तेज धूप में बाहर न निकलें. जब भी सड़क पर जाएं कपड़े और मास्क का इस्तेमाल करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. तरबूज, नींबू, नारियल पानी, गन्ने का रस और जलजीरा जैसे पेय पदार्थ का इस्तेमाल करें. ताकि गर्मी से बचाव हो सके.