रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक विवेक चौधरी के छात्रा से अश्लील व्यवहार करने के मामले में महिला आयोग ने सुनवाई की है. सुनवाई के दौरान महिला आयोग ने विवेक चौधरी को परीक्षा ड्यूटी से अलग रहने की अनुशंसा की है. महिला आयोग ने स्वास्थ्य मंत्री और आयुष कुलपति को लेटर भी भेजा है.
नवंबर में है पीड़िता की परीक्षा
परीक्षा ड्यूटी से आरोपी को दूर रखने के लिए दोनों पक्षों यानी पीड़ित और आरोपी ने अपना-अपना पक्ष रखा है. दोनों पक्षों के बयान की कॉपी एक-दूसरे को दी गई है. केस की अगली सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर का डेट दिया गया है. अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक विवेक चौधरी पर मैसेज के जरिए छात्रा से अश्लील बात करने का आरोप है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इसकी जानकारी दी है.
पढ़ें: ऋचा जोगी जाति मामला, संतकुमार नेताम ने हाईकोर्ट में फाइल किया कैवियट
जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने व्हाट्सएप चैट के आधार पर डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अब तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. इसलिए इस मामले में अब तक पुलिस का हस्तक्षेप नहीं है. FIR दर्ज होने के बाद दोनों का फोन जब्त किया जाएगा और उसके बाद छानबीन शुरू की जाएगी.