रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को साथ सुपेबेड़ा जाएंगे. उससे पहले रविवार को उइके ने फोन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से सुपेबेड़ा के हालात की जानकारी ली. सिंहदेव ने उन्हें वहां के हालात से अवगत कराते हुए सरकार की ओर से की जा रही कोशिशों की जानकारी दी है.
टीएस सिंहदेव ने सुपेबेड़ा जाने से पहले राज्यपाल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने का सुझाव दिया. जिसे राज्यपाल ने मानते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है. ये चर्चा सोमवार को 11 बजे राजभवन में होगी. 22 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सुपेबेड़ा जा सकते हैं.