रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health minister ts singhdeo) ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( union minister prakash Prakash Javadekar) पर निशाना साधा है. मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि दिसंबर तक सभी को वैक्सीन लग जाएगी. इसपर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि भारत सरकार ने जरूर कहा है कि दिसंबर के अंततक पूरे देश में टीकाकरण कर देंगे, लेकिन देश में 160 करोड़ लोगों को टीका (vaccination of 160 crore people) लगना है. जिसमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. इसके बाद अब भी 18+ और 45+ के 140 करोड़ नागरिक वैक्सीनेशन के लिए शेष हैं. जिसके लिए अगर हर रोज 1 करोड़ टीके का उत्पादन किया जाए तो सभी के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा दिसम्बर तक सभी का टीकाकरण (vaccination) करने के लिए केंद्र को एक महीने में 30 करोड़ टीका उपलब्ध कराना होगा.
सीएम के वैक्सीनेशन वाले फोटो को बीजेपी ने बताया फर्जी, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर दिया जवाब
हर दिन 1 करोड़ टीके के उत्पादन से लक्ष्य हो सकता है पूरा
सिंहदेव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार 1 महीने में 10 करोड़ टीके की डोज उपलब्ध कराती है तो 14 महीनों में इस टारगेट को पूरा किया जा सकता है. अगर 20 करोड़ टीका देती है, तब सभी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा किया जा सकता है, लेकिन अगर देश में एक करोड़ उत्पादन क्षमता प्रतिदिन हो जाएगी. तो इस शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को 4 महीने 20 दिन में पूरा किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करता है, लेकिन अभी जिस गति से वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा है, उसके हिसाब से वैक्सीनेशन के लिए 20 से 25 महीने लगेंगे.
Covid 19 vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन पर नेता प्रतिपक्ष का भूपेश सरकार पर निशाना
दिसंबर तक 216 करोड़ टीके की व्यवस्था की संभावना
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भारत में वैक्सीनेशन अभियान दिसंबर के पहले ही पूरा हो जाएगा. इसके लिए अगस्त से वैक्सीनेशन में काफी बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि दिसंबर तक 108 करोड़ लोगों के लिए 216 करोड़ टीके की व्यवस्था होगी. केंद्रीय मंत्री ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है जब अप्रैल की शुरुआत से अब तक साप्ताहिक स्तर पर वैक्सीनेशन पर ज्यादातर गिरावट ही दर्ज की गई है.