ETV Bharat / state

Health Minister TS Singhdeo का छलका दर्द, कहा- राहुल गांधी आ रहे छत्तीसगढ़ इसलिए बिगाड़ी जा रही मेरी छवि - health minister ts singhdeo statement on rahul gandhi chhattisgarh visit

Health Minister TS Singhdeo: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ (rahul gandhi chhattisgarh visit) आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग जानबुझ कर मेरी छवि बिगाड़ रहे हैं.

Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:33 PM IST

रायपुर: राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ (Rahul Gandhi coming Chhattisgarh) रहे हैं. इस दौरान वो रायपुर का दौरा (Rahul Gandhi Raipur Visit) करेंगे. चंद घंटों के प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भी राहुल गांधी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर कांग्रेस के भीतर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी के रायपुर प्रवास का कार्यक्रम स्वीकृत होते ही टी एस सिंहदेव के खिलाफ शिकवे शिकायतों का खेल शुरू हो गया है.

टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति मैं नहीं करता. ना ही करूंगा. राहुल गांधी आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि टी एस सिंहदेव ऐसे (Health Minister TS Singhdeo)नहीं है.

राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है-सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है. मुझ पर मानहानि के दावे लगाए जा सकते हैं. यह दुर्भाग्यजनक है राहुल गांधी आ रहे हैं इस वजह से मेरे खिलाफ पहले से छत्तीसगढ़ में गलत वातावरण बनाया जा रहा है. पहले किसी से कहलवाया गया था कि उनको मुझ से जान का खतरा है. यह वही लोग हैं, वही सोच के लोग हैं, जो राहुल जी के आने के ठीक पहले एक और प्रयास कर रहे हैं कि इसी तरह से राहुल जी के सामने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सामने मेरी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े.

जो संपत्ति है विरासत में मिली-सिंहदेव

मेरे पास कोई शासकीय संपत्ति नहीं है जिस पर मैंने कब्जा किया है और बाप दादा से भी यही सीख मिली है कि जितना है उसमें रहना सीखो. राजपरिवार है तो ऐसा भी नहीं है कि किसी तरह की कोई कमी है. पहले हमारे पास जो संपत्ति थी उसी से हम घर चला रहे थे. हम लोगों की जीवनशैली अभी तक यही थी. लेकिन अब हमारी कोशिश हो रही है कि कुछ और भी किया जाए. बिजनेस किया जाए ताकि ऐसी स्थिति ना रहे. नाम के लिए हम लोग राजा महाराजा परिवार से हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कभी हम लोगों की उतनी मजबूत नहीं रही है. जो मिला वह विरासत में मिला. वह बहुत है. नाम मिला उससे ज्यादा और क्या हो सकता है. मेरे ऊपर अब आरोप लगाया जा रहा है. कोई दिक्कत की बात नहीं है. हमारे पास सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं. आप देख सकते हैं,कोई भी देखना चाहे तो देख सकता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था लचर इसलिए धान खरीदी केंद्रों में सड़ रहा धानः रमन सिंह

मेरे खिलाफ साजिश

राहुल जी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है.

रायपुर: राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ (Rahul Gandhi coming Chhattisgarh) रहे हैं. इस दौरान वो रायपुर का दौरा (Rahul Gandhi Raipur Visit) करेंगे. चंद घंटों के प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भी राहुल गांधी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर कांग्रेस के भीतर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी के रायपुर प्रवास का कार्यक्रम स्वीकृत होते ही टी एस सिंहदेव के खिलाफ शिकवे शिकायतों का खेल शुरू हो गया है.

टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि जोड़-तोड़ की राजनीति मैं नहीं करता. ना ही करूंगा. राहुल गांधी आ रहे हैं इसलिए कुछ लोग मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि टी एस सिंहदेव ऐसे (Health Minister TS Singhdeo)नहीं है.

राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है-सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि राजनीति है तो कोई कुछ भी बोल सकता है. मुझ पर मानहानि के दावे लगाए जा सकते हैं. यह दुर्भाग्यजनक है राहुल गांधी आ रहे हैं इस वजह से मेरे खिलाफ पहले से छत्तीसगढ़ में गलत वातावरण बनाया जा रहा है. पहले किसी से कहलवाया गया था कि उनको मुझ से जान का खतरा है. यह वही लोग हैं, वही सोच के लोग हैं, जो राहुल जी के आने के ठीक पहले एक और प्रयास कर रहे हैं कि इसी तरह से राहुल जी के सामने छत्तीसगढ़ के नागरिकों के सामने मेरी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़े.

जो संपत्ति है विरासत में मिली-सिंहदेव

मेरे पास कोई शासकीय संपत्ति नहीं है जिस पर मैंने कब्जा किया है और बाप दादा से भी यही सीख मिली है कि जितना है उसमें रहना सीखो. राजपरिवार है तो ऐसा भी नहीं है कि किसी तरह की कोई कमी है. पहले हमारे पास जो संपत्ति थी उसी से हम घर चला रहे थे. हम लोगों की जीवनशैली अभी तक यही थी. लेकिन अब हमारी कोशिश हो रही है कि कुछ और भी किया जाए. बिजनेस किया जाए ताकि ऐसी स्थिति ना रहे. नाम के लिए हम लोग राजा महाराजा परिवार से हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कभी हम लोगों की उतनी मजबूत नहीं रही है. जो मिला वह विरासत में मिला. वह बहुत है. नाम मिला उससे ज्यादा और क्या हो सकता है. मेरे ऊपर अब आरोप लगाया जा रहा है. कोई दिक्कत की बात नहीं है. हमारे पास सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं. आप देख सकते हैं,कोई भी देखना चाहे तो देख सकता है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था लचर इसलिए धान खरीदी केंद्रों में सड़ रहा धानः रमन सिंह

मेरे खिलाफ साजिश

राहुल जी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.